Lucknow News: रूमी गेट इलाके में देर रात एसयूवी ने पांच को रौंदा, लोगों ने चालक को पीटा

Lucknow News: देर रात तेज रफ्तार एसयूवी ने कई लोगों को टक्कर मार दी। गुस्साई भीड़ ने चालक की पिटाई कर दी।;

Newstrack :  Network
Update:2024-09-21 07:44 IST

मौके पर मौजूद लोग (Pic: Social Media)

Lucknow News: लखनऊ में रूमी गेट इलाके में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। रूमी गेट इलाके में तेज रफ्तार एसयूवी ने कई लोगों को टक्कर मार दी। कार ने पांच लोगों को रौंद दिया। हादसे में कई लोगों को चोट आई है। मौके पर मौजूद भीड़ ने चालक की पिटाई कर दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। देर रात पहुंची पुलिस ने चालक को कार सहित हिरासत में ले लिया है। गुस्साई भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी। मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। 

घटना का वीडियो वायरल

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में सफेद रंग की एसयूवी दिखाई दे रही है। कार के पास लोगों की भीड़ जमा है। लोगों के हाथों में ईंट-पत्थर और लाठी डंडे भी है। गुस्साई भीड़ ने कार के पुर्जे तोड़ दिए। ईंट से कार को तोड़ने की कोशिश भी की जा रही है। लोगों ने कार के शीशे को तोड़ दिया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काबू में किया। जानकारी के अनुसार चालक व्यस्त इलाके में करीब एक किलोमीटर तक तेज रफ्तार में कार चलाता रहा। इसमें कई लोग घायल हो गए हैं।  

एडीसीपी ने दी जानकारी 

इस मामले को लेकर एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रूमी गेट के पास एक तेज रफ्तार कार ने हुसैनाबाद और सतखंडा में कई लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार चालक करीब एक किलोमीटर तक इसी तरह कार चलाता रहा। इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया। शोर मचाने के बाद लोगों ने ड्राइवर का पीछा करना शुरु कर दिया। उसे मुफ्तीगंज में पकड़ लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया। लोगों ने कार में तोड़ फोड़ की है। ईंट और पत्थर से कार के शीशे तोड़ दिए। मामले में पुलिस का कार्रवाई जारी है। 

Tags:    

Similar News