Lucknow University: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कुलपति ने दिलाई शपथ

Lucknow University: स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। शिवाजी मैदान से शुरू होकर मुख्य कुलानुशासक कार्यालय विवेकानन्द द्वार होते हुए विश्वविद्यालय के गौरव स्थल पर सम्पन्न हुई।;

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-09-20 19:30 IST

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के शिवाजी पार्क ग्राउंड में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके पर रैली निकाली गई।


कुलपति ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और एनएसएस राज्य संपर्क अधिकारी प्रो. मंजू सिंह के संबोधन संग कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद कुलपति ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। वहीं इसके बाद रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं शामिल हुए।


एलयू में निकाली गई स्वच्छता रैली

स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। शिवाजी मैदान से शुरू होकर मुख्य कुलानुशासक कार्यालय विवेकानन्द द्वार होते हुए विश्वविद्यालय के गौरव स्थल पर सम्पन्न हुई। इस रैली में एलयू और संबद्ध कॉलेजों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने बडी संख्या में प्रतिभाग किया। प्रति कुलपति प्रो. मनुका खन्ना, मुख्य कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. वीके शर्मा, कुलसचिव विद्यानन्द त्रिपाठी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अमरेन्द्र कुमार और क्षेत्रीय निदेशालय के युवा अधिकारी समरदीप सक्सेना समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News