Lucknow News: होली में मिलावटी शराब खपाने का था प्लान, पुलिस ने 2.50 लाख की नकली शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार

Lucknow News: इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 2.50 लाख की अवैध शराब बरामद हई है...;

Update:2025-03-10 16:55 IST

Lucknow News Today Thakurganj Police Arrested One Accused With Fake Liquor Worth 2 Lakh 50 Thousand 

Lucknow News: होली पर्व की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही गई, वैसे-वैसे शराब की तस्करी और बिक्री से जुड़ी मामले में लगातार बढ़ते जा रही हैं। इन्हीं सबके बीच सोमवार को लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान मिलावटी शराब बेचने का प्लान कर रहे 1 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 2.50 लाख की अवैध शराब बरामद हई है। पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त शराब को होली के मौके पर बेचकर खपाने की फिराक में था।

दूसरे राज्यों से सस्ती शराब लाकर खाली बोतलों में भरकर की जाती थी बिक्री

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार हुए अनिल सिंह नाम के अभियुक्त ने बताया कि हरियाणा और दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों की अवैध शराब सस्ते दामों में लाकर अपने घर पर उन्हें खाली बोतलों में भर लेता था। इतना ही नहीं, खाली बोतलों को वह कबाड़ी वाले और शराब ठेके वालों से लेकर इकट्ठा करके अपने घर पर ही फिलिंग करता था। बताया जाता है कि कई बार शराब की बोतलें खरीदकर उनमें दूसरे राज्यों से लायी हुई शराब को मिलाकर खाली बोतलों में भर देता था।

खाली बोतलों पर लगाये जाते थे फर्जी हालमार्क व महंगे ब्रांड के स्टीकर

जांच में पता चला कि अभियुक्त खाली शराब की बोतलों में मिलावटी शराब भरकर ऊपर से फर्जी हालमार्क व महंगे ब्रांड के स्टीकर लगाता था और फिर ढक्कन पर क्यूआर कोड लगाकर असली शराब के तौर उसे मार्केट में बेचता था। पुलिस टीम ने बताया कि अभियुक्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर मरीमाता मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से छापेमारी करके 22 पेटी अवैध व मिलावटी शराब बरामद की है। मौके से 4 बोरी अलग-अलग शराब की ब्रांडों की शराब की खाली बोतल व ढक्कन भी बरामद हुए हैं। पुलिस टीम ने बताया कि बरामद हुए माल की अनुमानित कीमत करीब 2.50 लाख रुपये है।

Tags:    

Similar News