UP IPS Transfer: पांच आईपीएस अफसरों का तबादला, लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बने कमलेश कुमार दीक्षित
UP IPS Transfer: प्रदेश सरकार ने देर रात पांच आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण कर दिया। गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) नीलाब्जा चौधरी को पीएसी मुख्यालय में आईजी (प्रोविजनिंग) के पद पर तैनाती दी गयी है।;
Report : Shishumanjali kharwar
Update:2024-02-13 11:53 IST
Lucknow News: प्रदेश सरकार ने देर रात पांच आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण कर दिया। गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) नीलाब्जा चौधरी को पीएसी मुख्यालय में आईजी (प्रोविजनिंग) के पद पर तैनाती दी गयी है। इसी तरह अभिसूचना मुख्यालय में आईजी चंद्रप्रकाश द्वितीय को प्रशिक्षण मुख्यालय भेजा गया है।
डीआईजी पीएसी सेक्टर वाराणसी विपिन कुमार मिश्रा को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) बनाया गया है। वहीं पीएसी मुख्यालय में डीआईजी सुरेश्वर को अभिसूचना मुख्यालय में नई तैनाती दी गयी है। कानपुर की 37वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक कमलेश कुमार दीक्षित को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।