UP By Election 2024 : कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बीजेपी पर चुनाव में हस्तक्षेप करने का लगाया आरोप
UP By Election 2024 : कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन बीजेपी के इशारों पर काम कर रही है।
UP By Election 2024 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन बीजेपी के इशारों पर काम कर रही है।
कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस बीजेपी और सरकार के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने साफ कहा था कि पुलिस का काम किसी का पहचान पत्र देखना नहीं है। इसके बावजूद कई जगह से ऐसी घटनाएं सामने निकल कर आ रही हैं, जहां यह स्पष्ट हो रहा है। उन्होंने बीजेपी पर चुनाव में धांधली कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।