UP By Election 2024 : कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बीजेपी पर चुनाव में हस्तक्षेप करने का लगाया आरोप
UP By Election 2024 : कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन बीजेपी के इशारों पर काम कर रही है।;
UP By Election 2024 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन बीजेपी के इशारों पर काम कर रही है।
कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस बीजेपी और सरकार के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने साफ कहा था कि पुलिस का काम किसी का पहचान पत्र देखना नहीं है। इसके बावजूद कई जगह से ऐसी घटनाएं सामने निकल कर आ रही हैं, जहां यह स्पष्ट हो रहा है। उन्होंने बीजेपी पर चुनाव में धांधली कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
सपा ने लगाए पुलिस पर आरोप
वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पुलिस पर सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंंने पुलिस पर वोटरों धमकाने और पहचान पत्र के नाम पर वोट नहीं डालने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से भी शिकायत की है। इसके बाद चुनाव आयोग ने करीब सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
अब लूटतंत्र नहीं, लोकतंत्र की जीत होगी : केशव प्रसाद मौर्य
वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही है। करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या ने सपा के गुंडाराज और काले कारनामों को बेनकाब कर दिया है। फर्जी मतदान, बाहरी अराजक तत्वों की तैनाती और निर्वाचन आयोग पर बेबुनियाद आरोप सपा की ‘लूटतंत्र की राजनीति’ का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि सपा सिर्फ गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों और हत्यारों की फौज है। उत्तर प्रदेश की जनता ने इस कुशासन को हमेशा नकारा है। अब लूटतंत्र नहीं, लोकतंत्र की जीत होगी।