Lucknow University: कुलपति ने अंतराष्ट्रीय छात्रों के साथ मनाई दिवाली, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Lucknow University: कुलपति ने कार्यक्रम में एकता, सद्भावना और शांति के संदेश को फैलाने का आह्वान भी किया। कुलपति ने कहा कि आज के वैश्विक परिवेश में जहां विभिन्न झंझावात और विविधताएं व्याप्त हैं।;
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में दीपावली की पूर्व संध्या पर कुलपति ने विदेशी छात्रों संग दीप जलाकर दिवाली मनाई। कुलपति कैंप कार्यालय लॉन में आयोजित दिवाली समारोह में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने इस त्योहार की महत्ता और भारतीय संस्कृति की समृद्धि के बारे में बताया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ
कुलपति ने कार्यक्रम में एकता, सद्भावना और शांति के संदेश को फैलाने का आह्वान भी किया। कुलपति ने कहा कि आज के वैश्विक परिवेश में जहां विभिन्न झंझावात और विविधताएं व्याप्त हैं। आपका आंतरिक प्रकाश असंख्य माध्यमों में दीप्त हो, यह हमारी शिक्षा में झंकृत है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने नृत्य, गायन और वाद्य संगीत प्रस्तुत किए।
छात्रों को कुलपति ने दिए उपहार
कुलपति प्रो. आलोक राय ने विद्यार्थियों को उपहार भी दिए। फाइन आर्ट्स कॉलेज की रंगोली अद्वितीय रही। प्रति कुलपति प्रो. मनुका खन्ना, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. वीके शर्मा और प्रबंध संकायाध्यक्ष प्रो. संगीता साहू समेत कई अन्य उपस्थित रहे।
विदेशी छात्रों ने नृत्य प्रस्तुति दी
समारोह में श्रीलंका, इंडोनेशिया, फिजी, मॉरीशस, ताजिकिस्तान, अफगानिस्तान, केन्या, घाना, तुर्कमेनिस्तान, सीरिया, जॉर्डन, यमन, स्विट्जरलैंड, तंजानिया, बांग्लादेश से आए अध्ययनरत छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कई शैलियों में नृत्य प्रस्तुति दी। सुरीले स्वरों से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया।