Lucknow News: बलरामपुर अस्पताल में डायलिसिस की लाइन में लगे 22 वर्षीय युवक की मौत, CMS ने बताई बड़ी वजह

Lucknow News: समय पर डायलिसिस न होने के कारण फारुख की स्थिति बिगड़ गई। अस्पताल के स्टाफ ने उसे आनन-फानन में इमरजेंसी में भर्ती किया, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।;

Update:2025-01-22 10:06 IST

Youth Dies while waiting for dialysis in Balrampur Hospital ( photo- Social media) 

Lucknow News: लखनऊ  के बलरामपुर अस्पताल में डायलिसिस के लिए पहुंचे 22 साल के मो.फारुख नाम के शख्स की मौत हो गई। बताया जाता है कि मो.फारुख डायलिसिस के लिए लाइन में लगे थे लेकिन देरी होने की वजह से उनकी हालत बिगड़ी और जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना पर अस्पताल के CMS ने जानकारी देते हुए बतया कि मरीज ने तय डेट पर डायलिसिस करानी थी, लेकिन तय समय पर डायलिसिस न कराने की वजह से उसकी हालत बिगड़ी और फिर मौत हो गई।

युवक के गुर्दे खराब होने की वजह से होती थी डायलिसिस

मो.फारुख के पिता मेहताब आलम ने बताया कि उनके 22 वर्षीय बेटे फारुख के दोनों गुर्दे खराब हो चुके हैं। ऐसे में बलरामपुर अस्पताल में वह अपना इलाज करा रहा था और यहीं पर डायलिसिस की सलाह दी गई, जिसके बाद बलरामपुर अस्पताल में ही पीपीपी मॉडल पर लगी मशीनों पर अपना डायलिसिस करा रहा था। बीते मंगलवार को मृतक लाइन में लगकर डायलिसिस के लिए अपनी बारी इंतजार कर रहा था, कि अचानक से वह गिरा और उसकी मौत हो गई।

इमरजेंसी में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, CMS ने बताई मौत के पीछे की वजह

बताया जाता है कि समय पर डायलिसिस न होने के कारण फारुख की स्थिति बिगड़ गई। अस्पताल के स्टाफ ने उसे आनन-फानन में इमरजेंसी में भर्ती किया, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस घटना पर बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तेवतिया ने बताया कि इस मामले पर जब जानकारी की गई तो पता चला कि तय शेड्यूल से एक दिन देर से पहुंचे मो० फारुख की डायलिसिस होनी थी। मरीज को सप्ताह में तीन बार डायलिसिस के लिए अस्पताल आना पड़ता था। डायलिसिस करने वाली टीम के अनुसार, रूटीन के हिसाब से फारुख को सोमवार को बुलाया गया था, लेकिन वह मंगलवार दोपहर पहुंचे। इस दौरान वह गिरकर बेहोश हो गया। उन्हें तत्काल इमरजेंसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने ईसीजी करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News