Unnao News: मोदी को रघुवर की प्रतिमा भेंट की गई तो देने वाले के छू लिए पैर, जानें क्यों किया ऐसा
Unnao News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उन्नाव में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। यहां प्रधानमंत्री ने भरी सभा में बीजेपी जिलाध्यक्ष के पैर छूकर जताया आभार जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है ।
Unnao News: पुरवा विधानसभा के चंदन खेड़ा गांव (Chandan Kheda Village) में रविवार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने चुनावी जनसभा (Election Rally) में कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश का चौमुखी विकास करेगी। सपा पर तंज कसते हुए कहा कि परिवार वादी कभी भी देश का भला नहीं कर सकते।
एक कहावत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि थोथा चना बाजे घना। बड़ी बातें करते हुए दावा किया जा रहा है कि उनकी सरकार प्रदेश में बन रही है। दस मार्च को उनको जनता जवाब देगी कि जब भाजपा (BJP) की दोबारा प्रदेश में सरकार बनेगी। महामारी दौरान परिवारवादी लोग वैक्सिंग को भी भाजपा की वैक्सीन बता रहे थे। अन्ना मवेशियों के निजात के लिए दस मार्च के बाद ऐसी योजना तैयार कर मवेशी पालक किसानों को लाभ दिलाया जाएगा। प्रदेश में जो अधूरे काम रूके हैं उन्हें पूरे किए जाएंगे। नई ट्रेनों को चला कर जनता को लाभ पहुंचाया जाएगा।
पीएम ने जिलाध्यक्ष के पैर छूकर जताया आभार
उन्नाव के भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की चुनावी जनसभा में पुरवा विधानसभा के चंदन खेड़ा गांव (Chandan Kheda Village) पहुंचे थे, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर पहले से ही मौजूद भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) सभी उन्नाव की 6 विधानसभा के सीटों के प्रत्याशी और जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह के साथ ही जिला अध्यक्ष अवधेश कटिहार मौजूद थे। बारी बारी से सभी लोग प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे थे और उन्हें कुछ और प्रतिमा भेट कर रहे थे। इसी दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार ने प्रधानमंत्री को श्री राम भगवान की प्रतिमा भेंट की और उसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के पैर छुए जिस पर उन्होंने जिलाध्यक्ष को ऐसा दोबारा न करने की बात कह कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंच पर ही जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार के पैर छू लिए । जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही ट्विटर पर भी बीजेपी के ऑफिशियल अकाउंट पर लिखा है जिनके रोम रोम में प्रभु श्रीराम का वास हो ऐसे हमारे मोदी जी को जब रघुवर की प्रतिमा भेंट की गई तो उन्होंने देने वाले के चरण स्पर्श कर आभार जताया है।