आगरा: थाना न्यू आगरा क्षेत्र में एक फर्नीचर व्यवसायी के कारखाने में शनिवार को भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में लाखों के नुकसान की खबर है। आग की वजह से कारखाना के बगल के घरों की दीवारें चटक गईं।
आग लगने के दो घंटे बाद मौके पर बिना पानी के फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंचने से स्थानीय लोगों में खासा रोष दिखा। हालांकि बाद में स्थानीय लोगों की मदद से फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिय।
फोम और लकड़ी के कारण भड़की आग
-आनंद पुरी क्षेत्र में बाके बिहारी ट्रेडर्स नाम से सोफे का शोरूम है।
-शोरूम के मालिक टोनी मित्तल ने बताया शनिवार सुबह लोगों ने गोदाम से आग की लपटें उठते देखी।
-पास के घरों में रहने वाले लोग डरे सहमे अपने घरों से बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी।
-फोम और लकड़ी का स्टॉक होने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
-आग की वजह से पास के घरों में दरारें पड़ गई।
दो घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
-स्थानीय नागरिक बंटी गुप्ता ने बताया कि गोदाम से धुंआ उठता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
-लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची।
-तब तक सब कुछ जला कर खाक हो चुका था।
भड़का लोगों का गुस्सा
-मौके पर दो घंटे देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी नहीं था।
-इस कारण लोगों का गुस्सा भड़क उठा।
-बाद में स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
क्या कहना है गोदाम मालिक का ?
गोदाम मालिक और फर्नीचर व्यवसायी टोनी मित्तल ने बताया कि गोदाम में लगभग 10 लाख का सामन था, जो जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है।