BJP शासित राज्यों में हो रहा है सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग: मायावती
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भाजपा शासित राज्यों में चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया कि यूपी सहित देश के जिन राज्यों में भी भाजपा की सरकारें हैं वहां चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग चरम पर बना हुआ है।;
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भाजपा शासित राज्यों में चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया कि यूपी सहित देश के जिन राज्यों में भी भाजपा की सरकारें हैं वहां चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग चरम पर बना हुआ है।
यह भी पढ़ें...आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को क्या कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है
बसपा सुप्रीमों ने कहा है कि मतदान वाले दिन तो हर सीमा लांघ दी जाती है। यूपी, महाराष्ट्र, त्रिपुरा आदि इसके खास उदाहरण हैं। फिर भी चुनाव आयोग इसका उचित संज्ञान क्यों नहीं ले रहा है। मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को पता है कि हर प्रकार के षडयंत्रों के बावजूद उनकी सरकार जा रही है। इसीलिए वे गैर-भाजपा राज्यों में अनैतिकता, हिंसा आदि के साथ-साथ सपा-बसपा सहित विपक्ष के शीर्ष नेताओं को भी सीबीआई, ईडी, आईटी आदि सरकारी मशीनरी के जरिए भयभीत करने में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें...गढ़चिरौली हमला: C60 कमांडो के बारे में वो सबकुछ, जो आप जानना चाहते हैं
मायावती ने कहा कि अभी हाल में इनका जनविरोधी अहंकार इतना सर चढ़कर बोला कि इन्होंने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक तोड़कर ममता बनर्जी सरकार को गिराने की खुलेआम धमकी भी दे डाली। मायावती ने कहा कि यह राजनीतिक षडयंत्र का चरम है, जिसके लिए बंगाल व देश की जनता उन्हें कभी भी माफ करने वाली नहीं है।