रोटी पर थूकाः वीडियो वायरल होने पर बवाल, पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार

शादी समारोह के दौरान तंदूरी रोटी में थूक लगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है ।

Update:2021-02-21 10:16 IST
तंदूरी रोटी में थूक लगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार

मेरठ: शादी समारोह के दौरान तंदूरी रोटी में थूक लगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है । इसकी सूचना मिलते ही हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और नौशाद पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे ।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

बता दें, कि एक शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ। जिसमें रोटी बनाने वाला युवक 'नान' के ऊपर थूक लगाकर उसे तंदूर में डाल रहा था। इस वीडियो को मेडिकल थाना क्षेत्र के अरोमा गार्डन का बताया जा रहा था। तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

शनिवार शाम सामाजिक कार्यकर्ता यशोदा एडवोकेट को सूचना मिली कि जिस केटरर के साथ आरोपी काम करता है, वह पीवीएस के निकट आई ब्लॉक शास्त्रीनगर में आ रहा है। यशोदा एडवोकेट मौके पर पहुंची और पुलिस को बुला लिया। जहां यह खुलासा हुआ कि आरोपी का नाम सोहेल नहीं नौशाद है।

ये भी पढ़ें:कासगंज कांडः पुलिस ने लिया सिपाही की हत्या का बदला, मुख्य आरोपी को मारी गोली

पुलिस के सामने हुई पिटाई

सामाजिक कार्यकर्ता यशोदा एडवोकेट ने युवक से पूछताछ की और पुलिस के सामने ही उसे पीट दिया। उसे पीटते हुए ही पुलिस चौकी ले गए। वही दूसरी तरफ सुचना मिलते ही हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही भी कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल थाने पहुंचे। पूछताछ के दौरान नौशाद ने यह कबूला कि यह वीडियो 16 फ़रवरी का है। वह वहां खाना बनाने गया था। लेकिन नौशाद ने रोटी पर थूक कर खाना बनाने पर लगे आरोप को नकार दिया। उसने बताया कि वह यह काम 15-16 वर्षों से कर रहा है. वीडियो में वह टेबल पर रखकर रोटी बना रहा है, फिर सेक रहा है।

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।लेकिन नौशाद खुद पर लगे आरोप नकार रहा है।

ये भी पढ़ें : प्रदेश में नए सियासी गठजोड़ की आहट, बड़े दलों के लिए मुसीबत बनेगा ये नया गठबंधन

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News