Meerut News: चोरी और खोए हुए 22 लाख रुपये के 101 मोबाइल बरामद, पुलिस ने लोगों को सौंपे, लोगों के खिले चेहरे
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने 22 लाख रुपये की कीमत 101 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले। इसके बाद सभी फोन उनके असली मालिकों को दे दिए। अपने खोए फोन को पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने 22 लाख रुपये की कीमत 101 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले। इसके बाद सभी फोन उनके असली मालिकों को दे दिए। अपने खोए फोन को पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। मोबाइल मालिकों ने कहा कि मोबाइल गुम होने के बाद हम लोगों ने मोबाइल फिर से मिलने की उम्मीद तक छोड़ दी थी। पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से मोबाइल खोजकर लोगों को सौंपा है। पुलिस का कहना है कि फोन छीनने और चोरी करने के मामले में दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक अपराध अनित कुमार ने पुलिस को मिली इस कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ, के निर्देशानुसार नागरिकों के खोये हुए मोबाईल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ कार्यालय में तथा जनपद मेरठ क्षेत्र से मोबाईल गुमशुदगी के संबंध मे प्रार्थनापत्रों को सर्विलांस पर लगाकर बरामद किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा निर्देशित किया गया था।
कुल 101 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के अनुसार गुमशुदा मोबाईलों की बरामदगी हेतु सर्विलांस सेल मेरठ द्वारा अथक परिश्रम एवं मेहनत के फलस्वरूप विभिन्न कम्पनियों के कुल 101 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन मेरठ तथा अन्य जनपदों से बरामद किये गये। जिन्हे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा आज उनके वास्तविक मोबाईल धारकों को प्रदान किया गया। अपने खोये हुए मोबाईल फोन को प्राप्त कर नागरिकों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ, पुलिस अधीक्षक अपराध व सर्विलांस सेल मेरठ की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के अनुसार बरामद मोबाइलों में 101 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन हैं जिनकी कीमत लगभग 22 लाख रूपये है। बरामद मोबाइलों में वीवो कम्पनी के 22,ओपो कम्पनी के 21,रियलमी कम्पनी के 17,रेडमी कम्पनी के 15,सैमसंग कम्पनी के 11, एमआई कम्पनी के 04 व मोटोरोला कम्पनी के 03 मोबाईल फोन आदि शामिल हैं। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई दारोगा नितिन पाण्डेय कर रहे थे।