Meerut News: परीक्षा पेपर लीक मामले में AAP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, की ये बड़ी

Meerut News: 17 और 18 फ़रवरी को हुए भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया और कड़ी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों परीक्षार्थियों के मेहनत पर पानी फिर जाता है।

Report :  Sushil Kumar
Update: 2024-02-26 08:44 GMT

आप कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को दिया ज्ञापन (Newstrack)

Meerut News: यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती और आरओ/एआरओ परीक्षा में पेपरलीक के दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज यहां पार्टी जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी की अगुवाई में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। पेपर लीक करने वाले सभी दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन उपरान्त प्रशासन को ज्ञापन सौंप पार्टी ने सिपाही भर्ती और आरओ/एआरओ परीक्षा पेपर लीक की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में कराने, सिपाही भर्ती की परीक्षा को एक महीने के अंदर कराने की मांग की है। साथ ही प्रदेश सरकार से मांग की है कि भविष्य में कोई पेपर लीक न हो।

जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाक के नीचे यूपी पुलिस भर्ती एवं समीक्षा अधिकारी परीक्षा में पेपर लीक हो गए। यूपी में बेरोजगारी दर निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं। दूसरी ओर बमुश्किल निकल रहीं भर्तीयों के परीक्षाओं के पेपर भी लीक हो जाते हैं, साथ ही नकल माफिया भी सक्रिय हो जाते हैं। ताज़ा मामला यूपी पुलिस भर्ती का हैं। 17 और 18 फ़रवरी को हुए भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया और कड़ी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों परीक्षार्थियों के मेहनत पर पानी फिर जाता है। लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में युवाओं के जोरदार विरोध - प्रदर्शन के दबाव में सरकार परीक्षा रद्द करती है। इसलिए सवाल उठना वाज़िब है कि सरकार के लापरवाही या भ्रष्टाचार के कारण लगातार पेपर लीक हो रहें हैं और प्रतिभाओं के साथ अन्याय हों रहा हैं। इस प्रकार के आपराधिक कृत्य की जिम्मेदारी ठहराया जाना नितांत आवश्यक हैं।

आम आदमी पार्टी द्वारा जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में यू पी पुलिस भर्ती और समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा पेपर लीक की हाई कोर्ट की निगरानी में जांच कराये जाने, पेपर लीक करने वाले सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, यू पी पुलिस भर्ती की परीक्षा को 01 माह के भीतर कराये जाने की मांग गई है। प्रदेश सरकार सुनिश्चित करे कि भविष्य में कोई पेपर लीक ना हों। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष देशवीर सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी हेम कुमार, जिला कोषाध्यक्ष रियाजुद्दीन, जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ फुरकान त्यागी, जिला सचिव वैभव मलिक, जिला कार्यकारिणी सदस्य गजेन्द्र, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, महानगर उपाध्यक्ष बंटी जाटव, महानगर उपाध्यक्ष अशफाक, महानगर सचिव युनूस, कैंट विधानसभा महासचिव विनय, जसबीर सिंह, अलाउद्दीन, नदीम, माइनारिटी विंग प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमिंदर सिंह मोजूद रहे।

Tags:    

Similar News