Meerut News: अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उभरीं AI और ब्लॉकचेन की संभावनाएं, कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कही ये बड़ी बात
Meerut News: प्रो. अशोक के. नागवत (वाइस चांसलर, दिल्ली स्किल्स एंड एंटरप्रिन्योर यूनिवर्सिटी , नई दिल्ली) ने AI और रोबोटिक्स को नई पीढ़ी के लिए वरदान बताया और इसके सही दिशा में उपयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया।;
Meerut News (Photo Social Media)
Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि मानव मस्तिष्क अपनी क्षमता में अद्वितीय है, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आने वाले वर्षों में इसे पूरक रूप से सशक्त बना सकता है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटू राम अभियांत्रिकी एवं तकनीकी प्रौद्योगिकी संस्थान में कंप्यूटर साइंस विभाग एवं एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कि पहले दिन अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि AI न केवल तकनीकी विकास को गति देगा, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में असीमित संभावनाओं को जन्म देगा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से संचालित इस सम्मेलन का मुख्य विषय "इनोवेटिव कंप्यूटिंग एवं कम्युनिकेशन इन फील्ड ऑफ़ लाइफ साइंस, एग्रीकल्चर एवं टेक्नोलॉजी" है।
मुख्य अतिथि प्रो. अशोक के. नागवत (वाइस चांसलर, दिल्ली स्किल्स एंड एंटरप्रिन्योर यूनिवर्सिटी , नई दिल्ली) ने AI और रोबोटिक्स को नई पीढ़ी के लिए वरदान बताया और इसके सही दिशा में उपयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया। पहले तकनीकी सत्र में फिलीपींस विश्वविद्यालय के प्रो. पास्टर ने AI और मानवीय भावनाओं के समन्वय से मिलने वाली नई संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि AI को मानवीय मूल्यों के साथ जोड़ा जाए, तो यह समाज के लिए एक क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है।
दूसरे तकनीकी सत्र में मलेशिया विश्वविद्यालय के प्रो. शिवराम ने भारतीय कृषि में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि ब्लॉकचेन का उपयोग कृषि क्षेत्र में डेटा सुरक्षा, खाद्य आपूर्ति शृंखला और पारदर्शिता बढ़ाने में किया जा सकता है। इसके अलावा, डॉ. बी. कालिया , (चेक रिपब्लिक)ने कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के विभिन्न क्षेत्रों में AI के उपयोग पर व्याख्यान दिया
कार्यक्रम संयोजक एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के समन्वयक इंजीनियर मिलिंद तथा सह-संयोजक इंजीनियर जे आर बेंथम के अनुसार, इस हाइब्रिड कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के सात से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिष्ठित कुलपति, निदेशक, प्रोफेसर और शोधकर्ता सहभागिता कर रहे हैं। कार्यक्रम में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. भूपेंद्र सिंह, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. जयमाला, निदेशक (अनुसंधान) प्रो. बीरपाल सिंह, एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ स्वाति अग्रवाल, डॉ बीनू, डॉ कुमकुम, डॉ रूपल, रश्मि तेवतिया, डॉ. मोनिका गौर, रंजू, डॉ. कपिल , विजय कुमार उपस्थित रहे।