Meerut News: ... तो जयंत ने लाठीचार्ज का फोटो इसलिए किया था पोस्ट, अजित सिंह की प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम को मुख्यमंत्री की हां

Meerut News: मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और केन्द्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी को 12 फरवरी को छपरौली पहुंचना था। लेकिन , 2 दिन पहले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-02-10 22:04 IST

 Meerut News - CM Yogi gave green signal to program of Revealing statue on birthday of late Chaudhary Ajit Singh ( Pic- Social- Media)

Meerut News: स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह के जन्मदिवस 12 फरवरी को प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम को आखिरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हरी झंडी मिल गई है। प्रतिमा का अनावरण करने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और केन्द्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी को 12 फरवरी को छपरौली पहुंचना था। लेकिन , 2 दिन पहले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। पार्टी नेताओं ने इसकी वजह कुंभ में पूर्णिमा के शाही स्नान और संत रविदास जयंती बताई थी। हालांकि आज एक बार फिर कार्यक्रम की घोषणा की गई है।

राष्ट्रीय लोकदल(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के प्रदेश महासचिव(संगठन)/प्रदेश प्रवक्ता आतिर रिज़वी ने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि 12 फरवरी को छपरौली में आयोजित होने वाला पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह जी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था उसकी स्वीकृति आज माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्य नाथ जी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल केंद्रीय मंत्री माननीय जयंत चौधरी जी से मिल गई है।यह कार्यक्रम 12 फरवरी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अपराह्न एक बजे रहेगा।

कार्यक्रम स्थागित करने की घोषणा और फिर से कार्यक्रम करने की घोषणा के बीच में जिस तरह से रालोद अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह ने रविवार शाम को फेसबुक पर लाठीचार्ज का फोटो पोस्ट किया। हालांकि उसे कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया गया था। लेकिन, राजनीतिक हलकों में फोटो पोस्ट करने और फिर उसे कुछ देर बाद ही डिलीट करने को 12 फरवरी के कार्यक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, जयंत ने जो फोटो

पोस्ट किया था।वह फोटो हाथरस कांड के दौरान उनको रास्ते में रोकने व उनपर लाठीचार्ज करने के दौरान का था। उसको डालते हुए जयंत ने लिखा कि चुनौती की लाठी, कौशल है सारथी। राजनीतिक हलकों में जयंत की इस पोस्ट को छपरौली में 12 फरवरी को होने वाले चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम रद्द होने की टीस बताया गया। यही नहीं सपा के नेताओं ने जयंत की इस पोस्ट के स्क्रीन शॉट पोस्ट करके चुटकी लेते हुए कहा कि पुराना दर्द बाहर निकल आया। इस पोस्ट पर मात्र छह मिनट में 318 लोगों ने उस पोस्ट लाइक किया और 44 लोगों ने उसपर कमेंट्स किए। इसके अलावा कुछ लोगों ने उसे शेयर भी कर दिया था।

बहरहाल,राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री योगी द्वारा कार्यक्रम की स्वीकृति नहीं दिए जाने से कार्यक्रम स्थागित करना पड़ा था, जिससे जयंत नाराज थे। मुख्यमंत्री योगी पर दबाव बनाने के लिए ही जयंत ने फोटो पोस्ट किया था। हालांकि इस बारे में पार्टी का कोई भी नेता बोलने को तैयार नहीं है।

Tags:    

Similar News