Meerut News: गन्ना तौल के समय अनुपस्थित मिले तो चीनी मिल प्रबन्धन एवं तौल लिपिक के विरूद्ध होगी कठोर कार्यवाही
Meerut News: आज गन्ना भवन के सभागार में मेरठ परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त, राजेश मिश्र ने मासिक समीक्षा बैठक में इस तरह के निर्देश दिए।;
Meerut News: यदि कोई तौल लिपिक गन्ना तौल के समय क्रय केन्द्र से अनुपस्थित पाया गया तो चीनी मिल प्रबन्धन एवं तौल लिपिक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। आजगन्ना भवन के सभागार में मेरठ परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त, राजेश मिश्र ने मासिक समीक्षा बैठक में इस तरह के निर्देश दिए। गन्ना तौल किये जाने की स्थिति की समीक्षा करते हुए उप गन्ना आयुक्त ने समस्त चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन इन्डेंन्ट के अनुसार तौल कार्य सम्पन्न किया जाये। अवकाश के दिनों में तौल बन्दी की सूचना क्रय केन्द्र पर चस्पा की जाये। सभी तौल लिपिकों के पास क्रय केन्द्र पर एकनालिजमैन्ट शीट, परिचय पत्र, वैध लाइसेन्स, ट्रान्सफर आर्डर/सूची आदि उपलब्ध होनी चाहिए।
उप गन्ना आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि घटतौली पर अकुंश लगाये जाने के दृष्टिगत एस.जी.के माध्यम से तौल लिपिकों का पाक्षिक स्थानान्तरण किया जाये तथा फील्ड ऑफीसर्स निरन्तर गन्ना क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण करते रहें। कोई भी अनियमिता पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करें। समीक्षा के दौरान टैगिंग आदेश के अनुपालन की स्थिति, गन्ना मूल्य भुगतान, गन्ना विकास अंशदान, एग्री इनपुट की स्वीकृति, गन्ना किसानों से प्राप्त होने वाली शिकायतों, बसन्त कालीन गन्ना बुवाई, जिला योजना के अन्तर्गत भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यो की पूर्ति आदि बिन्दुओं पर चीनी मिलों एवं विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उप गन्ना आयुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
उप गन्ना आयुक्त द्वारा बसन्त कालीन गन्ना बुवाई 2024-25 की प्रगति की चीनी मिलवार/जनपदवार माईक्रो प्लान तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन 2024-25 की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा सहित अन्य विकास कार्यो पर गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विकास कार्यो की लक्ष्य पूर्ति हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी मेरठ, सम्भागीय विख्यापन अधिकारी, मेरठ, अपर सॉख्यिकी अधिकारी मेरठ एवं परिक्षेत्र मेरठ के समस्त ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति एवं मण्डल की समस्त चीनी मिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।