Meerut News: गौरव टिकैत ने कहा, बीजेपी सरकार कर रही हैं किसानों को दबाने का काम, एकजुट होकर लड़नी होगी लड़ाई
Meerut News: भाकियू नेता गौरव टिकैत आज यहां पंचायत ग्राम मोड बहसूमा में आयोजित भाकियू की मासिक पंचायत को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के मेरठ जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि किसान अब चुप नहीं बैठेंगे।;
Meerut News: भाकियू युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने कहा केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार किसानों को दबाने का काम कर रही है । उन्होंने किसानों से एकजुटता बनाने और अपने बच्चे को शिक्षित बनाने का आह्वान किया। भाकियू नेता गौरव टिकैत आज यहां पंचायत ग्राम मोड बहसूमा में आयोजित भाकियू की मासिक पंचायत को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के मेरठ जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि किसान अब चुप नहीं बैठेंगे। सरकार ने किसानों की अनदेखी की तो जिला स्तर पर आंदोलन का आव्हान किया। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि जल्द ही आंदोलन की तारीख घोषित होगी।
गुर्जर खिलाड़ी मास्टर की अध्यक्षता में ग्राम मोड बहसूमा में आयोजित हुई पंचायत को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए गौरव टिकैत ने अपने संबोधन में किसानों से एकजुट होकर किसान ओर खेती बचाने का आव्हान करते हुए सभी समस्याओं पर आंदोलन करने ओर मुजफ्फरनगर पंचायत में शामिल होने का आव्हान किया। आज की मासिक पंचायत में सभी वक्ताओं ने एक सुर में संगठन विस्तार एवं अधिक से अधिक सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया। मासिक पंचायत के दौरान मुजफ्फरनगर पंचायत में शामिल होने के लिए प्रत्येक किसान ने जोर शोर से चलने का आव्हान किया।
इस दौरान किसान समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई जिसमें प्रमुख समस्या गन्ना भाव बढ़ाने ओर जल्द से जल्द से घोषित कराने , गन्ना भुगतान, एम एस पी गारंटी कानून, बिजली बिना शर्त फ्री दिए जाने की मांग के साथ-साथ लेखपाल की तानाशाही , बिजली कर्मियों का अभद्र व्यवहार आदि समस्या रही। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्या अनेक ओर समाधान प्रशासन करना नहीं चाहता। इसलिए समाधान भी एक है आंदोलन। पंचायत में जिला स्तर की मुख्य समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जनपद में आवारा पशु भयानक समस्या हे गन्ना भुगतान की स्थिति पिछले वर्षों से बेहद गंभीर हो चुकी है । तहसील में लेखपाल की तानाशाही, बिजली कर्मियों के अभद्र व्यवहार और हस्तिनापुर गुरुद्वारे में अवैध दुकान बनाए जाने के विरोध करने पर दर्ज किया।
संगठन जिला उपाध्यक्ष जज सिंह पर मुकदमा हमारी प्राथमिक प्रमुख समस्या है। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी मासिक पंचायत में कार्यकर्ताओं किसानों से मुजफ्फरनगर की पंचायत के बाद जिला स्तर पर जिलाधिकारी का घेराव करने की घोषणा की एवं सभी से एकजुट होकर संगठन मजबूत करने की अपील की। आज की पंचायत का संचालन हर्ष चहल ने किया। अनूप यादव ने युवाओं से संगठन में जुड़ने का आव्हान किया । इस दौरान आज की पंचायत में सतबीर सिंह महासचिव,कपिल प्रधान, बाबा मेजर चिंदौड़ी, मदनपाल यादव, नरेश मवाना , सरदार जज सिंह, बंटी,जय बहादुर, राजू, प्रवीण , सत्येंद्र तालियान, देशपाल हुड्डा, मोनू टिकरी, विनोद , अंकित , सुनील, सुखपाल, मुखिया, प्रिंस , नीटू, हरेंद्र,सचिन, धूम सिंह, सूबे सिंह,मोहित, ललित, उज्जवल, टिंकू, दिव्यांश, अंकुर, सुंदर प्रधान, अरविंद मोहम्मदपुर आदि मौजूद रहे।