Swami Prasad Maurya News: मेरठ में स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध, औरंगजेब को नाथूराम गोड़से से बताया था बेहतर

Meerut News Today: मेरठ में स्वामी प्रसाद मौर्य का जमकर हुआ विरोध, उन्होंने औरंगजेब को नाथूराम गोड़से से बेहतर बताया था...;

Update:2025-03-18 20:12 IST

Meerut News Today Hindu Mahasabha Protests Swami Prasad Maurya Statement Aurangzeb Nathuram Godse Behtar

Meerut News: मेरठ, 18 मार्च। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा औरंगजेब को नाथूराम गोडसे से बेहतर बताए जाने से नाराज़ हिंदू महासभा ने आज यहां घोषणा की की स्वामी प्रसाद मौर्य का मेरठ आगमन पर कड़ा विरोध किया जाएगा। आज यहां शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय परिसर मे स्थापित अमर हुतात्मा नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम पर हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ जमकर के नारेबाजी करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग भी की गई। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर थाना ब्रह्मपुरी में शिकायती पत्र दिया गया।

इससे पहले हिंदू महासभा कार्यालय पर हवन पूजा अनुष्ठान किया गया। इस मौके पर करते हुए धाम के संस्थापक पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि अभी 2 दिन पहले एक सभा में स्वामी प्रसाद मौर्य नामक व्यक्ति ने हमारे आराध्य हमारे नेता परम पूज्य अमर हुतात्मा नाथूराम गोडसे जी का नाम लेकर उन्हें औरंगजेब जैसे मुगल शासको से भी क्रूर शासक बताया जोकि सरासर गलत है। हमारे गोडसे जी ने कभी कोई ऐसा गलत कार्य नहीं किया जिससे उनका नाम लेकर उन्हें अपमानित किया जाये।

कार्यक्रम में शामिल अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य का यह जो तंज है भारतीय जनता पार्टी के नाम पर है। इसका हम खंडन करते हैं क्योंकि हमारे नाथूराम गोडसे जी का आरएसएस जनसंघ भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस जैसे किसी राजनीतिक दल से जीवन भर कोई मतलब नहीं रहा। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का मेरठ आगमन पर विरोध किया जाएगा।

बता दें कि कांशीराम की जयंती पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को रायबरेली में संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि "मैं ये कहना चाहता हूं कि आज भाजपा के नेता इस देश में नफरत के बीच बोज रहे हैं। जिसके कारण नफरत की घटनाएं बढ़ रही हैं। जो लोग ये कहते हैं कि औरंगजेब बहुत ही हिंसक थे और उनको सबसे खराब बादशाह माना गया। हो सकता है वह खराब रहे हो लेकिन नाथूराम गोड़से से बेहतर थे। क्योंकि नाथूराम गोडसे ने इस देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी।"

Tags:    

Similar News