Meerut News: प्रेमी संग पति की हत्या कर शव के टुकड़े टुकड़े कर सीमेंट से ड्रम में जमाया
Meerut News: घटना के चौदह दिन बाद हत्या का राज खुलने पर पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को लिया हिरासत में। महिला ने बताया कि हत्या के बाद वह प्रेमी संग पहाड़ों पर घूमने चली गई थी।;
Meerut News: मेरठ में एक महिला ने प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या कर शव के टुकड़े कर ड्रम में भरकर सीमेंट से जमाकर बंद कर दिया। परिवार को गुमराह करने के लिए पत्नी अपने पति के मोबाइल से उसके निकटतम लोगों को मैसेज भी भेजती रही। घटना के चौदह दिन बाद हत्या का राज खुलने पर पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को लिया हिरासत में। महिला ने बताया कि हत्या के बाद वह प्रेमी संग पहाड़ों पर घूमने चली गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले ड्रम को कब्जे में लेकर शव को उसमें से निकालने की कोशिश की। लेकिन, ड्रिल मशीन से भी सीमेंट को तोड़कर शव नहीं निकाला जा सका। पोस्टमार्टम हाउस पर ड्रम को बीच से काटने के बाद शव निकाला जा सका है। मृतक का नाम सौरभ कुमार है। ब्रह्मपुरी के इंद्रानगर फेस टू निवासी मुन्ना लाल के बेटे सौरभ कुमार ने गौरीपुरा की रहने वाली मुस्कान रस्तौगी से 2016 में लव मैरिज की थी। सौरभ कुमार मर्चेट नेवी में नौकरी करता था। दोनों के परिवार के लोग इस शादी से खुश नहीं थे। इसलिए वह घर से अलग
इंद्रानगर के फेज वन में किराए के मकान में पत्नी और एक 5 साल की बेटी के साथ रहता था। 26 फरवरी को सौरभ लंदन से घर आया था। 28 फरवरी को उनसे बेटी पीहू का जन्मदिन मनाया। सौरभ के लंदन जाने के बाद मुस्कान को इंद्रानगर के रहने वाले शाहिल शुक्ला से प्यार हो गया था। यह बात सौरभ को पता लगी तो उसने इसका विरोध किया इसके बाद मुस्कान ने शाहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या का प्लान रचा। चार मार्च को घर के अंदर सौरभ की हत्या की। शव के टुकड़े करने के बाद ड्रम में डालकर ऊपर सीमेंट जमाकर बंद कर दिया। मुस्कान सौरव के मोबाइल से घरवालों को फोन करती रही ताकि किसी को शक ना हो। जब सौरव कुछ दिनों तक नहीं दिखाई दिया तो परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी।