Meerut News: तेल चोरी का हुआ पर्दाफाश, डुप्लीकेट चाबी के जरिए सरकार को लगाया जा रहा था लाखों का चूना, दो गिरफ्तार
Meerut News: लोहिया नगर पुलिस ने तेल चोरी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये अभियुक्त डुप्लीकेट चाबी बनाने में माहिर थे।;
Meerut News: मेरठ की थाना लोहिया नगर पुलिस ने तेल चोरी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये अभियुक्त रिफाइनरी से आने वाले तेल के टैंकरों के तालों की डुप्लीकेट चाबी बनाने में माहिर थे। इनके कब्जे से डुप्लीकेट चाबी बनाने के उपकरण, 70 अधबनी चाबियां, एक अल्ट्रा मशीन, और अन्य चोरी के उपकरण बरामद किए गए हैं।
लोहियानगर पुलिस के प्रभारी निरीक्षक विष्णु कुमार ने इस सफलता की जानकारी दी और बताया कि यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर हुई। पुलिस ने गश्त और चेकिंग के दौरान गली नंबर 23, आशियाना कालोनी से दो आरोपियों—दानिश पुत्र जुल्फिकार और मौ0 शाहिद पुत्र चांद मिया—को पकड़ा। इनके पास डुप्लीकेट चाबी बनाने के उपकरण के अलावा वाहनों की 70 अधबनी चाबियां और अन्य चोरी के सामान बरामद हुए। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 317(2)/317(5)/318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, टैंकरों को डिपो से तेल भरने के बाद सील कर दिया जाता है और प्रत्येक सील के लिए एक चाबी होती है। एक चाबी मैनेजर के पास, दूसरी चाबी कर्मचारी के पास, और तीसरी चाबी चालक के पास होती है। यह चाबी सील पेट्रोल पंप स्वामी की उपस्थिति में खोली जाती है। आरोपियों द्वारा इन चाबियों का डुप्लीकेट तैयार किया जाता था और फिर टैंकरों से तेल की चोरी की जाती थी।
इस तरीके से तेल चोरी करने का यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था, जिसमें सरकारी खजाने को रोजाना लाखों का नुकसान हो रहा था। पुलिस की कार्रवाई ने इस बड़े चोरी के नेटवर्क को खत्म कर दिया है और आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ-साथ चोरी में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं, जिनमें एक प्लास, हथौड़ी, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर और एक बिना नंबर की चोरी की स्कूटी शामिल है।
अब पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और भी गैंग के सदस्य और उनकी धोखाधड़ी की पूरी कहानी सामने आ सके।