Meerut News: एनसीआर से वाहन चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का मेरठ पुलिस ने किया भंड़ाफोड़, चार गिरफ्तार

Meerut News: पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना ब्रहमपुरी पर अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-17 18:29 IST

नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह: Photo- Newstrack

Meerut News: थाना ब्रह्मपुरी पुलिस व एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने अंतर्राज्यीय स्तर के वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार सदस्यों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की निशादेही पर दिल्ली व हरियाणा से चोरी की आठ मोटर साइकिल, एक स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि यह मेरठ व आसपास के जनपदो से वाहन चोरी कर उन्हें बेच देते हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने नगर पुलिस को मिली इस कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसम्बर को मौहल्ला अम्बेडकर नगर माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी निवासी शिवा मनी पुत्र पप्पू की अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर के बाहर से मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस को चोरी कर ली गई थी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना ब्रहमपुरी पर अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना के संबंध में थाना ब्रह्मपुरी पुलिस के भरसक प्रयास से घटना में शामिल बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर आज गिरफ्तारी की गई।

दो मोटरसाइकिल के साथ चोर गिरफ्तार

नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के वसीम(41) पुत्र सईद उर्फ बद्दू उर्फ बद्दो निवासी धोलडी रसूलपुर थाना जानी, शौकीन(40) पुत्र बाबू निवासी खुशहाल कालोनी आचार वाली गली थाना लिसाड़ी गेट को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गये व्यक्तियों ने बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों अय्युब(36) पुत्र इब्राहिम निवासी अमन कालोनी नई बस्ती सरधना, इकराम(35) पुत्र अब्दुल्ला निवासी इस्लामाबाद तकिए वाली मस्जिद के पास थाना सरधना के साथ मिलकर जनपद मेरठ व आसपास के जनपदो से वाहन चोरी कर उनको बेचते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर सात मोटरसाइकिल/स्कूटी बरामद की गयी। इस प्रकार अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गई कुल आठ मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की गई है। अभियोग उपरोक्त मे बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/345(3)/3(5) बीएनएस की वृद्वि करते हुए वाहन चोरो को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। घटना का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई थाना ब्रहमपुरी प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह और एन्टी व्हीकल थैफ्ट टीम के निरीक्षक सुमन कुमार कर रहे थे।

Tags:    

Similar News