Meerut News: नगर निगम शपथ ग्रहण समारोह में ‘वंदे मातरम‘ पर बीजेपी और एआईएमआई पार्षद भिड़े, FIR दर्ज

Meerut News: ओवैसी के पार्टी के पार्षदों के साथ भाजपा के पार्षदों ने मारपीट कर दी। भाजपाइयों का कहना है कि ओवैसी की पार्टी के पार्षद ने वंदे मातरम का विरोध किया था। हंगामें मारपीट के चलते ओवैसी की पार्टी के कई पार्षद शपथ भी ग्रहण नहीं कर सके।;

Update:2023-05-26 21:49 IST
Meerut News

Meerut News: मेरठ में शपथ ग्रहण समारोह में चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षा गृह में बवाल हो गया। आरोप है कि यहां ओवैसी के पार्टी के पार्षदों के साथ भाजपा के पार्षदों ने मारपीट कर दी। भाजपाइयों का कहना है कि ओवैसी की पार्टी के पार्षद ने वंदे मातरम का विरोध किया था। हंगामें मारपीट के चलते ओवैसी की पार्टी के कई पार्षद शपथ भी ग्रहण नहीं कर सके। समाचार लिखे जाने तक ओवैसी की पार्टी के तमाम पार्षद पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं के साथ थाना मेडिकल में बीजेपी पार्षदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए डेरा डाले हुए थे।

दर्ज हुआ मुकदमा

उत्तर प्रदेश के मेरठ में महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हुई मारपीट के मामले में एआईएमआईएम पार्षद पति की तहरीर पर थाना मेडिकल tcपुलिस ने भाजपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना मेडिकल प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि पार्षद पति दिलशाद की तहरीर पर 10-15 अज्ञात लोंगो समेत भाजपा पार्षद उत्तम सैनी,राजीव गुप्ता उर्फ काले और कविता राही के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,323,352 और 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

एआईएमआई के पार्षदों के साथ बीजेपी के पार्षदों द्वारा की गई कथित पिटाई पर तो महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कुछ नहीं कहा, अलबत्ता उन्होंने एआईएमआई के पार्षदों पर राष्ट्रगान का अपमान करने की आरोप लगाया। उनका कहना है कि महापौर और पार्षद के चल रहे शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ करने के दौरान वंदे मातरम् कराया गया, जिसमें एआईएमआई के पार्षदों ने वंदे मातरम नहीं गाया। इस पर उन्होंने टोका तो फिर एआईएमआई के पार्षद बतमीजी पर उतर आए।

उधर,बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद डीएम एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन के सामने भाजपा कार्यकर्ता एआईएमआईएम के पार्षदों के साथ मारपीट करते रहे। मामला तूल पकड़ा तो पुलिस फोर्स के साथ आरएएफ को भी वहां पर बुलाना पड़ा। आरोप है कि बीजेपी के बड़े नेताओं के इशारे पर पुलिस की मदद से बीजेपी पार्षदों ने एआईएमआईएम के पार्षदों को कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया.

एआईएमआईएम के वार्ड 71 के पार्षद फजल करीम ने न्यूजट्रैक के साथ बातचीत में आरोप लगाया कि बीजेपी के स्थानीय कुछ बड़े नेताओं के इशारे पर आज एआईएमआईएम के पार्षदों के साथ बीजेपी पार्षदों ने मारपीट की है। उन्होंने कहा कि घटना में उनकी पार्टी के वार्ड 75 के पार्षद दिलसाद सैफी और वार्ड 79 के पार्षद आसिफ घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम कहना अनिवार्य नहीं वहीं एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी ने बताया कि एआईएमआईएम के चार पार्षद फजल करीम वार्ड 71, ताहिर वार्ड 82 साहिद वार्ड 72 गुड्डी पत्नी अफजाल वार्ड 81 और मुस्लिम लीग पार्टी से रिजवान अंसारी वार्ड 73 की शपथ नहीं हुई है। इन पांच पार्षदों की शपथ शनिवार को नगर निगम में होगी। उन्होंने बताया कि अब एआईएमआईएम के सभी 11 पार्षद और मुस्लिम लीग और आजाद समाज पार्टी के पार्षद और कार्यकर्ता मेडिकल थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए जा रहे हैं।

बता दें कि महापौर हरिकांत अहलूवालिया और 90 पार्षद के शपथ समारोह के कार्यक्रम सीसीएसयू के प्रेक्षागृह में रखा गया था। वैसे बंदे मातरम के मुद्दे पर नगर निगम में हंगामा पहली बार नहीं हुआ है। पिछले बोर्ड के कार्यकाल के दौरान भी कई बार इस पर हंगामा और मारपीट हो चुकी हैं।

Tags:    

Similar News