Meerut News: मेरठ में हाई-फाई जुआ रैकेट का भंडाफोड़, 'आप' ने बोला भाजपा पर हमला, कहा- 'दिन में राम नाम जपते हैं, रात में जुआ चलाते हैं'
Meerut News: अंकुश चौधरी ने कहा, "भाजपा के नेता दिन में राम का नाम जपते हैं और रात में अपराध का साम्राज्य चलाते हैं। अंकित मोतला और नवीन अरोड़ा जैसे नेताओं के कारनामे साबित करते हैं कि भाजपा भ्रष्टाचार और अपराध की जननी बन चुकी है।";
Meerut News: मेरठ में अपराध और राजनीति की सांठगांठ एक बार फिर उजागर हुई है। दौराला क्षेत्र के दादरी गांव में बंद पड़े एक होटल में चल रहे हाई-फाई जुआ रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। हैरानी की बात यह है कि यह होटल भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य अंकित मोतला का बताया जा रहा है, जो इस कार्रवाई के बाद से फरार चल रहा है।
पुलिस की टीम ने छापा मारकर मौके से 31 लोगों को गिरफ्तार किया, 17 लाख रुपये नकद, 40 मोबाइल फोन, और 19 लग्जरी गाड़ियां बरामद कीं। सूत्रों के मुताबिक, यह होटल लंबे समय से बंद था, लेकिन इसके भीतर बड़े पैमाने पर अवैध जुआ गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। आम आदमी पार्टी के मेरठ जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता अंकुश चौधरी ने इस पूरे प्रकरण को लेकर भाजपा पर सीधा हमला बोला है।
"राम नाम जपते हैं, रात में जुआ चलाते हैं" - आप
प्रेस को संबोधित करते हुए अंकुश चौधरी ने कहा, "भाजपा के नेता दिन में राम का नाम जपते हैं और रात में अपराध का साम्राज्य चलाते हैं। अंकित मोतला और नवीन अरोड़ा जैसे नेताओं के कारनामे साबित करते हैं कि भाजपा भ्रष्टाचार और अपराध की जननी बन चुकी है।"
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कुछ समय पहले मेरठ के एक अन्य होटल 'हारमनी' में भी एक बड़ा जुआ रैकेट पकड़ा गया था, जिसमें भाजपा नेता नवीन अरोड़ा का नाम सामने आया था।
"योगी सरकार का 'गुंडाराज खत्म' दावा खोखला"
आप नेता ने सवाल उठाया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश सरकार इस तरह की घटनाओं पर चुप क्यों हैं। "क्या योगी सरकार का गुंडाराज खत्म करने का दावा महज एक जुमला है? जब पुलिस कार्रवाई करती भी है, तो नेताओं को सजा क्यों नहीं मिलती?" उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का पूरा तंत्र इन अपराधियों को संरक्षण देता है।
AAP ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि भाजपा नेताओं की मिलीभगत से चल रहे इस अपराध चक्र पर सख्त कार्रवाई की जाए और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाए।
भाजपा के मीडिया प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश गजेंद्र शर्मा ने कहा है कि "अंकित मोतला भाजपा के पदाधिकारी ना कार्यकर्ता हैं, उनकी माताजी जिला पंचायत का चुनाव भाजपा के विरोध में लड़े थे, पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में उन्होंने भाजपा के विरोध में वोट किया था आपसे आग्रह है कि अंकित मोतला को भाजपा से संबंधित ना बताया जाएl"