Meerut News: ऑपेरशन कनविक्शनः जनवरी माह में अपराधियों को सजा दिलाने में मेरठ रहा अव्वल
Meerut News: डीआईजी,मेरठ परिक्षेत्र के प्रवक्ता ने बताया कि बैठक के अनुसार जनपद मेरठ में माह दिसम्बर 2024 में 43 प्रकरणों 56 अपराधियों को एवं माह जनवरी 2025 में 95 प्रकरणों में 127 अपराधियों को सजा कराई गयी है,;
Meerut News (Photo Social Media)
Meerut News: जनवरी माह में ऑपेरशन कनविक्शन के तहत अपराधियों को सजा दिलवाने में मेरठ पुलिस ने गवाहों की मजबूत सुरक्षा और उनकी हौसला अफजाई के साथ कानून का राज कायम करने के लिए पूरी ताकत लगा दी और सुबूतों की मजबूत कड़ी ने अपराधियों को सजा की दहलीज तक पहुंचा डाला। नतीजन,मेरठ रेंज में मेरठ जनपद अव्वल रहा है। मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन अभियान की पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा की गई समीक्षा में इसका खुलासा हुआ।
डीआईजी,मेरठ परिक्षेत्र के प्रवक्ता ने ऑपेरशन कनविक्शन के तहत मेरठ रेंज के जनपदों की समीक्षा बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के अनुसार जनपद मेरठ में माह दिसम्बर 2024 में 43 प्रकरणों 56 अपराधियों को एवं माह जनवरी 2025 में 95 प्रकरणों में 127 अपराधियों को सजा कराई गयी है, इसी प्रकार जनपद बुलन्दशहर में माह दिसम्बर 2024 में 101 प्रकरणों 132 अपराधियों को एवं माह जनवरी 2025 में 63 प्रकरणों में 89 अपराधियों को सजा कराई गयी है, जनपद हापुड़ में माह दिसम्बर 2024 में 72 प्रकरणों 86 अपराधियों को एवं माह जनवरी 2025 में 59 प्रकरणों में 71 अपराधियों को सजा कराई गयी है व जनपद बागपत में माह दिसम्बर 2024 में 29 प्रकरणों 32 अपराधियों को एवं माह जनवरी 2025 में 26 प्रकरणों में 42 अपराधियों को सजा कराई गयी है ।
कनविक्शन पोर्टल के अनुसार जनपद मेरठ द्वारा अब तक कुल 1638 प्रकरणों मे से 1144, जनपद बुलन्दशहर द्वारा कुल 1380 प्रकरणों मे से 1306, जनपद बागपत द्वारा कुल 789 प्रकरणों मे से 572 एवं जनपद हापुड़ द्वारा कुल 1285 प्रकरणों मे से 855 प्रकरणों में अपराधियों को माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर सजा करायी गयी है ।
प्रवक्ता के अनुसार डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी द्वारा जनपदो की मॉनिटरिंग सैल को और अधिक सक्रिय करने व चिन्हित वादो में जल्द से जल्द गवाही पूर्ण कराते हुए प्रभावी पैरवी कराकर सजा कराने हेतु निर्देशित किया गया है। रेंज के जनपदो मे ऑपरेशन कनविक्शन के तहत प्रभावी पैरवी करने वाले कोर्ट पैरोकारो को डीआईजी महोदय द्वारा पूर्व मे पुरस्कृत भी किया गया है।