Meerut News: मेरठ में खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में पटियाला सूट एवं जूतियां हैं मुख्य आकर्षण, ऊनी वस्त्रों की बिक्री सर्वाधिक
Meerut News: राजकीय इंटर कालेज परिसर में चल रही खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में आठ राज्यों के 100 प्रतिभागियों ने अपने उत्पादों को विभिन्न स्टॉल में प्रदर्शित किया।
Meerut News: राजकीय इंटर कालेज परिसर में चल रही खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में आठ राज्यों के 100 प्रतिभागियों ने अपने उत्पादों को विभिन्न स्टॉल में प्रदर्शित किया। प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मेरठ-गाजियाबाद संजय कुमार ने बताया कि मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2024 में आठ राज्यों के लगभग 100 प्रतिभागियों के द्वारा अपनी इकाईयों को लगाकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की। प्रदर्शनी में मेरठ जनपद के काफी लोगों ने भ्रमण किया एवं खरीदारी की। प्रदर्शनी में ऊनी वस्त्रों की बिक्री सर्वाधिक रही। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण खादी वस्त्र, ऊनी वस्त्र, चादर, पटियाला सूट एवं जूतियां रही। इसके साथ खुर्जा की क्राकरी एवं मेरठ का ओर्गेनिक गुड़ कन्नौज का इत्र, चन्दन, एवं अगरबत्ती तथा प्रतापगढ का अचार मुरब्बा एवं सहारनपुर के फर्नीचर एवं मुरादाबाद के पीतल के सजावटी है।
प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मेरठ/गाजियाबाद ने बताया कि प्रदर्शनी प्रदर्शित उत्पादों की लोगों के द्वारा सराहना की जा रही है। उन्होंने बताया पांच जनवरी से शुरु से प्रदर्शनी में आज तक लगभग 15 लाख की बिक्री हो चुकी है।
पीएम मोदी की वोकल फार लोकल की अवधारणा
उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वोकल फार लोकल की अवधारणा के अनुसार स्थानीय हस्त निर्मित उत्पादों का अधिक से अधिक वस्तुओं का प्रयोग करें तथा विभिन्न राज्यों एवं जनपदों से आए सूक्ष्म उद्यमियों के उत्पादों को क्रय कर उनका उत्साहवर्द्धन करें। आप सब से पुनः अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर सूक्ष्म उद्यमियों का उत्साहवर्द्धन करें। प्रदर्शनी 19 जनवरी तक चलेगी।
बता दें कि मण्डलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2024 का उद्घाटन ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर और राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी द्वारा किया गया था। डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि हस्तनिर्मित उत्पादों का हमें अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए. इससे देश में स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।