Meerut Encounter News: मेरठ में मुठभेड़, दो के पैर में गोली, तीन बदमाश गिरफ्तार, एक है 25 हजारी
Meerut Encounter News: थाना कंकरखेड़ा पुलिस की लाला मोहम्मदपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर बाइक सवार अपराधी से मुठभेड़ हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्त के अपराधी है।
Meerut Encounter News: मेरठ पुलिस की 25000 के इनामी अपराधी के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें इनामी अपराधी और उसका एक अन्य साथी पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। तीसरे साथी ने अंधेरे का लाभ उठाकर भागने की कोशिश की लेकिन, पुलिस ने उसको भी घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस को गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे और बाइक बरामद हुई है। पकड़ा गया इनामी अभियुक्त थाना कंकरखेड़ा से हत्या के मुकदमे में वांछित था। थाना कंकरखेड़ा पुलिस की लाला मोहम्मदपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर बाइक सवार अपराधी से मुठभेड़ हुई है।
जानिये पुलिस की कहानी
नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने थाना कंकर खेड़ा पुलिस को मिली कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए आज सुबह बताया कि देर रात्रि जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत थाना कंकरखेडा पुलिस प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस की एक टीम लाला मोहम्मदपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग कर रही थी।
विक्रम सिंह ने बताया चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ब्रहम्वती निवासी ग्राम पोहल्ली थाना सरधना मेरठ के पुत्र लाखन सिंह (27) की 8 जून को अपहरण कर गोली मारकर हत्या करने वाला वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्त मोनू उर्फ मोहन गिरी निवासी ग्राम जलालाबाद थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद एक बाईक से अपने दो साथियों के साथ आ रहा है।
एसपी ने बताया पुलिस टीम द्वारा उक्त बाइक सवार को रोकने का इशारा किया गया। तो बाइक सवार भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया जा रहा था कि एनएच 58 से लाला मोहम्मदपुर की तरफ जाने वाले मार्ग बाइक सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में अभियुक्त मोनू उर्फ मोहन गिरी और सोहेल पुत्र रहीश कुरैशी हाल निवासी ग्राम लावड़ थाना इंचौली जनपद मेरठ को गोली लगने से घायल हो गये। अभियुक्त का अन्य साथी अभियुक्त हारुन पुत्र मेहरू कुरैशी निवासी डासना गाजियाबाद ने अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसको भी पकड़ लिया। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्त के अपराधी है। इनमें अभियुक्त मोनू उर्फ मोहनगिरि के खिलाफ मेरठ के ककरखेड़ा के अलावा गाजियाबाद के कई थानों में हत्या समेत गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।