Meerut News: पशुचोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, फरार साथियों की तलाश जारी
Meerut News: घायल बदमाश के पास से दो भैंस, एक छोटा हाथी व दो 315 बोर के तमंचे,दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।;
Meerut News: यहां जनपद के थाना भावनपुर क्षेत्र में आज दिन निकलते ही चेकिंग के दौरान थाना भावनपुर पुलिस और पशुचोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जहां पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक पशुचोर घायल हो गया। घने कोहरे का फायदा उठाकर बाकी साथी फरार हो गए। घायल को प्यारेलाल शर्मा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश के पास से दो भैंस, एक छोटा हाथी व दो 315 बोर के तमंचे,दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
मुठभेड़ की बावत जानकारी देते हुए थाना प्रभारी भावनपुर धर्मेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग के दौरान सुबह समय करीब 05.00 बजे हाईवे पर छोटा हाथी संदिग्ध मिला। पूछताछ करने पर पता चला कि उसके कुछ साथी ईख के खेत में चोरी की भैंस लेने गए हैं जब पुलिस पार्टी ईख के खेत के अंदर जाने लगी तो ईख के खेत में मौजूद बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश ने अपना नाम एहसान उर्फ हकला बताया है। घायल बदमाश के शेष साथी घने कोहरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गये,जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं।
पशुचोरों के पास से ये चीज़े हुई बरामद
थाना प्रभारी के अनुसार घायल बदमाश जो कि पशु चोर है के पास से दो भैंस एक छोटा हाथी व दो तमंचे 315 बोर दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। घायल को प्यारेलाल शर्मा हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। फरार अपराधी की तलाश जारी है। थाना प्रभारी के अनुसार घायल बदमाश से पूछताछ कर आपराधिक कृत्यों के बारे में जानकारी हासिल की जा रहा है।