Meerut News: पुलिस की शातिर गोकश से मुठभेड़, दारोगा की पिस्टल छीनकर भागा था पैर में लगी गोली
Meerut News: पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से 13 नवम्बर को भोपुरा बार्ड़र जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था।
Meerut News: जिले की मवाना पुलिस और शातिर गोकश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शातिर गोकश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। गोकशी में प्रयुक्त उपकरण की बरामदगी कराने के दौरान वह दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास कर रहा था। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी राजेश कुमार कांबोज ने बताया कि बीती पांच नवम्बर को ग्राम मुबारिकपुर के खेतों में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा तीन बैलों की काटकर हत्या की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना मवाना पर मु0अ0सं0 438/2024 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। जिसमें मवाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पांच अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गाजियाबाद से गिरफ्तार
थाना प्रभारी के अनुसार इस गैंग के मुख्य आरोपित दिल्ली नंदनगर निवासी आमिर हाल निवासी लिसाड़ी गेट को थाना मवाना पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से 13 नवम्बर को भोपुरा बार्ड़र जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आमिर को गोकशी के उपकरण बरामदगी हेतु तिगरी अन्डर पास के पास गाडी को रोका गया तो अभियुक्त दारोगा अनिल कुमार की सरकारी पिस्टल को छीनकर धक्का मारकर जंगल की तरफ भागा तथा पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अभियुक्त आमिर ने पुलिस पार्टी पर छीने गये सरकारी पिस्टल से जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त आमिर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में तिगरी अण्डर पास से तिगरी गॉव की तरफ गंजल की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी के अनुसार घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मवाना पर धारा 109 बीएनएस, अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ में अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ गोकशी की घटना कारित करना स्वीकार किया है।