Meerut News: सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई गर्भवती को नहीं मिल रहा उपचार,सीएम योगी से लगाई गुहार

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन माह की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता गर्भवती किशोरी को किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में उपचार नहीं मिल पा रहा है। पीड़िता का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसके द्वारा मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए अपने इलाज की मांग की है।

Update: 2023-07-31 12:20 GMT
महिला ने सिपाही पर नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने का आरोप लगाया: Photo- Social Media

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन माह की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता गर्भवती किशोरी को किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में उपचार नहीं मिल पा रहा है। पीड़िता का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसके द्वारा मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए अपने इलाज की मांग की है।

बता दें कि दो वर्ष पूर्व मेरठ जिले के एक गांव से गांव का ही एक व्यक्ति 15 वर्षीय किशोरी को अगवा कर ले गया था और दोस्तों के साथ मिलकर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने मामले में किशोरी का मेडिकल कराने और आरोपियों को जेल भेजने के बाद अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। वहीं मामला सामूहिक दुष्कर्म से संबंधित होने के कारण कोई भी सरकारी या निजी अस्पताल उसके उपचार को तैयार नहीं है। मामला मेरठ के खरखौदा क्षेत्र का है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़िता मुख्यमंत्री से इलाज की गुहार लगा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव का ही एक व्यक्ति 15 वर्षीय किशोरी को अगवा कर ले गया था। आरोपी ने उसे बिजलीबंबा चौकी क्षेत्र के लोहियानगर में जबरन मकान में बंधक बनाकर रखा और साथियों के साथ मिलकर उससे सामूहिक दुष्कर्म करता रहा। उधर, किशोरी के परिजनों को सूचना मिली तो मौका पाकर किशोरी की मां पीड़िता को अपने साथ ले आई । घटना के संबंध में किशोरी की मां ने दिलशाद, फैज व दो अज्ञात के खिलाफ बेटी का अपहरण कर बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपितों को जेल भेज दिया था। बाद में किशोरी दो माह की गर्भवती निकली। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया था। पुलिस ने भी केवल किशोरी का मेडिकल कराने के बाद अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।

वायरल वीडियो के अनुसार, किशोरी को लगातार रक्तस्राव हो रहा है, जिस कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस समय पीड़िता तीन माह की गर्भवती है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश बहादुर ने कहा कि घटना के संबंध में पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। जहां तक उपचार की बात है तो इस संबंध में पीड़ित की तरफ से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News