Meerut News: मेरठ में फिर अजगर का रेस्क्यू, छिपकर बैठा था शिकारी, वन विभाग के छूटे पसीने
Meerut News: प्रभागीय निदेशक राजेश कुमार ने बताया मेरठ की वन विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को जागृति विहार कीर्ति पैलेस मेरठ से एक अजगर को रेस्क्यू किया गया है। वन विभाग की टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में निगरानी की जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप आज अजगर रेस्क्यू किया गया है।;
Meerut News (Photo Social Media)
Meerut News: मेरठ के जागृति विहार कीर्ति पैलेस से एक अजगर का रेस्क्यू किया गया है। वन विभाग की टीम ने मशक्त के बाद अजगर को रेस्क्यू किया। प्रभागीय निदेशक राजेश कुमार ने बताया मेरठ की वन विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को जागृति विहार कीर्ति पैलेस मेरठ से एक अजगर को रेस्क्यू किया गया है। वन विभाग की टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में निगरानी की जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप आज अजगर रेस्क्यू किया गया है।
प्रभागीय निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि जागृति विहार मेरठ से पूर्व में 10 फरवरी को एक अजगर पकड़ कर उसके प्राकृतवास में छुड़वाया गया था। प्रभागीय निदेशक ने आगे बताया कि लगातार दूसरा अजगर निकलने को देखते हुए उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ के नेतृत्व में एक टीम व क्षेत्रीय वन अधिकारी मेरठ के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा 24 घन्टे लगातार क्षेत्र में गश्त करते हुए निगरानी रखेगी। उप प्रभागीय वनाधिकारी अंशु चावला व क्षेत्रीय वन अधिकारी रविकान्त द्वारा जागृति विहार कालौनी कीर्तिपैलेस वासियों से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर उनको समझाया गया कि अगर किसी समय अजगर नजर आये उस समय उनको क्या करना है और क्या नहीं करना है। बताया गया कि अजगर नजर आने पर उसके साथ किसी भी प्रकार की हरकत नहीं करनी है तथा रेस्क्यू टीम को सूचित करना है। जागृति विहार वासियों द्वारा जिस स्थान पर अजगर होने की आंशका व्यक्त की गयी है उस स्थल पर मिटटी हटाने की कार्यवाही भी की गयी है। परन्तु रेस्क्यू टीम को अजगर दिखाई नहीं दिया गया है। कालौनी वासियों में किसी प्रकार भय उत्पन्न न हो इसके लिए रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार कालौनीवासियों से सम्पर्क बना रखा है।
प्रभागीय निदेशक राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि जागृति विहार कालौनी वासियों को अजगर के सम्बन्ध में किये जाने वाले उपायों से अवगत कराया गया है तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी रविकान्त के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार निगाह रखी जा रही है।
बता दे कि जागृति विहार सेक्टर-2 में लगातार अजगर दिखने से लोग दहशत में हैं। वन विभाग की टीम द्वारा 10 फरवरी को एक अजगर को पकड़ा गया था। पांच दिनों में तीसरा अजगर नजर आया लेकिन वन विभाग की लापरवाही जारी है। गुरुवार को 7-8 फीट लंबा अजगर सुरंग में घुस गया। इससे पहले 12 और 30 फीट के अजगर दिख चुके हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से व्यापक अभियान चलाने की मांग की है क्योंकि इलाके में पशु भी खतरे में हैं।