रिटायर्ड CDA कर्मी को लगााया 15 लाख का चूना, साइबर क्राइम अफसर बन कर की बात
फर्जी आरोप लगाकर की रिटायर्ड CDA कर्मी से ठगी, मानव अंगों की तस्करी का लगाया आरोप, मामले की शिकायत दर्ज;
उत्तर प्रदेश में आये दिन डिजिटल ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आये दिन ठग किसी न किसी की जीवनभर की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। इसी बीच हैरान कर देने वाला मामला मेरठ से सामने आया है। जहां ठगों ने रिटायर्ड कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (सीडीए) के पूर्व कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर 15 लाख रुपये ठग लिये।
पूरा मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का है। जहां पर रहने वाले एससी जैन कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स से रिटायर्ड हैं। जैन के मुताबिक, बीते 8 नवंबर को उनके पास एक फोन कॉल आता है। कॉलर बताता है कि एक गिरोह जो मानव अंगों की अंतराष्ट्र्रीय स्तर पर तस्करी करता है उसने 17 बच्चों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी है। मारे गए बच्चों के शरीर के अंगों करोड़ों रुपये की कीमत पर बेचा गया है। इसके साथ ही बच्चों के शवों को परिजनों को वापस करने के नाम पर मोटी रकम वसूली गई है और गलत तरीके से हुई कमाई को आपके एचडीएफसी बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है। ये सुनते ही एससी जैन काफी घबरा जाते हैं और ठगों द्वारा रचे गए जाल में फंस जाते हैं.
पूरी तैयारी के साथ करते हैं ठगी
डिजिटल अरेस्ट के हर मामले में देखा गया है कि ठग पूरी तैयारी के साथ ठगी का प्लान बनाते हैं। ऐसा ही उन्होंने रिटायर्ड कर्मचारी से भी वसूली करने के लिए भी प्लान बनाया था। ठग ने वीडियो कॉल के दौरान पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और खुद को साइबर क्राइम का अफसर, दीपक यादव के रूप में पेश कर रहा था। बुजुर्ग से बात करने के दौरान ठग ने पूरी प्लानिंग के साथ उन्हें जाल में फंसाए रखा और धीरे-धीरे कर तमाम जानकारियां ले ली और ठग के कहने पर बुजुर्ग ठग की सारी बातें मानते चले गए।
जेल जाने का डर दिखा ऐंठे 15 लाख
वहीं जब बुजुर्ग पूरी तरह से ठगों के झांसे में आ गये तब उनसे कहा गया कि अगर उन्हें बचना है तो बैंक में जमा 15 लाख रूपये दे, वरना पूरी जिंदगी जेल में बितानी पड़ेगी। ठगों ने कुल पांच दिनों तक उन्हें झांसे दिए रखा और उन्हें चेतावनी दी कि अगर किसी को बताया या कॉल से हटने की कोशिश की तो अंजाम बुरा होगा। उनसे कहा गया अगर अपनी जान इस मामले से बचानी है तो 15 लाख रुपये हमें दे दो। आखिरकार 12 नवंबर को रिटायर्ड अफसर ने 15 लाख की रकम साइबर ठग के खाते में ट्रांसफर कर दी। ठगी होने के बाद जब उन्होंने ये बात अपनी पत्नी और बेटो को बताई तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। हालांकि तब तक बहुत देर हो गई थी.
साइबर पोर्टल पर कराई ठगी की शिकायत
रिटायर्ड सीडीए कर्मी एससी जैन के बेटे राहुल ने ठगी की शिकायत साइबर पोर्टल पर की है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि बुजर्ग द्वारा ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके अलावा जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये गये हैं उसे लेकर संबंधित बैंक को मेल लिखकर खाता फ्रिज करने को कहा गया है।