Meerut News: आर्मी का फर्जी अधिकारी बनकर आनलाइन ठगी करने वाले गैंग के दो अभियुक्त गिरफ्तार
Meerut News: मेरठ पुलिस की साइबर क्राइम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो आर्मी का फर्जी अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम दे रहा था। इस मामले में पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ पुलिस की साइबर क्राइम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो आर्मी का फर्जी अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम दे रहा था। इस मामले में पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी खुद को सेना का अधिकारी बताकर भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर मोटी रकम वसूल रहे थे। पुलिस ने अभियुक्तो के खातो को फ्रीज कराकर उसमें कुल 17,68,000 रुपये होल्ड कराये हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि 20 दिन पूर्व आवेदक लक्ष्य रस्तौगी पुत्र विपिन रस्तौगी द्वारा थाना हाजा उपस्थित होकर तहरीर दी गयी कि उसके मोबाईल पर अज्ञात मोबाईल नम्बर धारक द्वारा काल कर 10 गणेश भगवान की मूर्तियों खरीदने का आर्डर एम0एच0 हास्पिटल मेरठ में डिलीवरी करने के लिये दिया तथा पैसा डिलीवरी के समय क्यूआर कोड व आर्मी का खाता वैरीफाई करने का झासा देकर आवेदक से भिन्न-भिन्न ट्रान्जेक्शनो के माध्यम से कुल 44,24,889 रुपयो की ठगी की गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0-09/2024,धारा 420/406/120 बी भादवि व 66 डी आई0टी0एक्ट पंजीकृत किया गया । उक्त प्रकरण में साइबर थाने द्वारा त्वरित कार्यवही करते हुए उपरोक्त अभियोग की विवेचना से प्रकाश में आये 02 साइबर ठगो को गिरफ्तार किया गया ।
अपराध करने का तरीका
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि उसके गैंग के सदस्य गूगल के माध्यम से विभिन्न दुकानदारो का मोबाईल नम्बर लेकर आर्मी के नाम से सामान खरीदने की बात कहते थे तथा पैसा एडवान्स में करने के लिये उनसे क्यूआर कोड मंगवाकर उसपर रिक्वेस्ट डालकर यूपीआई पिन भरवाकर विश्वास में लेकर बार-बार ट्रान्जेक्शन करा लेते है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम यतेन्द्र कुमार उर्फ कान्हा पुत्र रामवीर सिंह नि0-जन्म भूमि लिन्क रोड 13 बी लक्ष्मीनगर थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उप्र और रितेश शर्मा उर्फ सोनू पुत्र बालकिशन शर्मा नि0-जन्म भूमि लिन्क रोड लक्ष्मीनगर थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उ0प्र0 हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई थाना साइबर क्राइम प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है जिससे अभियुक्त कॉल करते थे। इसके अलावा पुलिस ने अभियुक्तो के खातो को फ्रीज कराकर उसमें कुल 17,68,000 रुपये होल्ड कराये हैं। पुलिस टीम में थाना साइबर क्राइम के उ0नि0 प्रबल कुमार पंकज, है0का0 उमेश वर्मा, दीपक, संजय अत्री, मोहित मलिक शामिल थे।