Meerut News: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का गिरफ्त में, 5 गिरफ्तार; 40 मोटरसाइकिल बरामद
Meerut News: नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि थाना दौराला पुलिस व स्वाट टीम नगर द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं जिनके कब्जे से चोरी की 40 मोटर साइकिलें व एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।;
Meerut News: मेरठ पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 5 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 40 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने देर शाम पुलिस को मिली इस कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाना दौराला पुलिस व स्वाट टीम नगर द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं जिनके कब्जे से चोरी की 40 मोटर साइकिलें व एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना दौराला उत्तम सिंह राठौर व प्रभारी स्वाट टीम नगर अरुण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना दौराला पुलिस व स्वाट टीम मेरठ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए द्वारा मुखबिर की सूचना पर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के 5 सदस्य रिजवान उर्फ पराठा,अदनान, शादाब, उबैश और शोएब उर्फ शिब्बू को थाना दौराला क्षेत्रान्तर्गत A TO Z कालोनी के कट के पास से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 02 मोटर साइकिल व निशादेही पर अन्य चोरी की 38 मोटर साइकिलें व एक तमंचा, कारतूस के बरामद हुआ।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग एनसीआर और आस-पास के राज्यों से भी दो पहिया वाहन चोरी करके लाते हैं और कुछ समय के लिये किसी एंकात स्थान पर (किसी हाता या बाउड्री के अन्दर जंहा पर कोई आता जाता नही है) छुपाकर रख देते है । इस दौरान हम लोग दो पहिया वाहन को बेचने के लिये ग्राहक तलाश लेते है अभियुक्त जाकिर छब्बीस का आसपास के जनपदो में अच्छा नेटवर्क है यही हापुड और संभल के लोगो से सम्पर्क में रहता है नया दो पहिया वाहन 4000 और पुराना दो से तीन हजार रुपये के हिसाब से दो पहिया वाहनो का सौदा करके बंद बौडी की छोटा हाथी या पिकअप से गाडियों को आगे खपाने के लिये भेज देते है। काफी समय से मेरठ जनपद में सख्ती के कारण चोरी के दो पहिया वाहनों की खपत नही हो पा रही है इसलिये इन चोरी के दो पहिया वाहनों को आगे सप्लाई कर देते है । हापुड निवासी जुनैद जाकिर छब्बीस के सम्पर्क में रहता है । चोरी के दो पहिया वाहनों को खडा करने के लिये अलग-अलग स्थानों का उपयोग कर स्थान बदलते रहते है जिससे किसी को शक न हो। दो पहिया वाहनो के नम्बर प्लेट बदल देते थे । अभी कुछ दिन पहले रजवाहा की पुलिया के बगल में एक हाता जिसमें जंगल खडा है और चार दीवारी काफी ऊंची है । वहां पर हम लोगो ने काफा मात्रा में चोरी के दो पहिया वाहन इकट्ठा कर रखे थे जो आगे सप्लाई करने थे और घास फूंस डालकर उन्हें छिपा दिया था ताकि किसी को भी कोई वाहन दिखायी न दें ।