Meerut News: 2 दिवसीय मीडिया फेस्ट "बहिरंग 2024" का हुआ समापन समारोह

Meerut News: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मीडिया फेस्ट "बहिरंग 2024" का बुधवार को रंगारंग समापन हुआ।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-03-13 21:25 IST

 "बहिरंग 2024" के समापन समारोह में सम्मानित होते प्रतियोगी। (Pic: Newstrack)

Meerut News: यहां स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मीडिया फेस्ट "बहिरंग 2024" का बुधवार को रंगारंग समापन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के हिन्दी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के वरिष्ठ प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि छात्र छात्राओं को अधिकाधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय देना चाहिए और उसमें उत्तरोत्तर सुधार लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन प्रतिभागियों को पुरस्कार नहीं मिल पाए उन्हें भविष्य के लिए और अच्छी तैयारी करनी चाहिए और सदैव आशावान रहना चाहिए।


प्रतियोगियों ने किया अपने हुनर का प्रदर्शन

विशिष्ट अतिथि प्रो प्रशांत कुमार ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के मीडिया फेस्ट बहिरंग पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे इस आयोजन से अभिभूत हैं। छात्र छात्राओं की बड़ी मात्रा में सहभागिता को देखने से लगता है कि युवाओं में प्रतिभा की खान भरी हुई है। जिसे बहिरंग जैसी प्रतियोगिताओं से आगे आने का मौका मिलता है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एस सी थलेडी ने कहा कि इन दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में लगभग 150 से भी अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया व अपने हुनर को प्रदर्शित किया। अपनी खुशी जाहिर करते हुए डॉ थलेडी ने कहा कि इस वर्ष इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के जीवाजी विश्वविद्यालय की छात्रा की प्रतिभागिता इस बात को इंगित करती है कि बहिरंग की लोकप्रियता मेरठ एवं दिल्ली एनसीआर से आगे बढकर राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही है। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि प्रो. लोहनी और विशिष्ट अतिथि डॉ प्रशांत कुमार और विभागाध्यक्ष डॉ एस सी थलेडी ने संयुक्त रूप से प्रदान किए। इस दौरान फैशन शो के जज रहे इंजी. आकाश भटनागर ने प्रतिभागीयों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के युवाओं में अकूत प्रतिभा है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के विद्यार्थी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और वे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं।


इन प्रतियोगियों ने मारी बाजी

इस फेस्ट में क्विज प्रतियोगिता में सोनाली रॉय, पीयूष अग्रवाल व अनुपम कृष्ण मूर्ति ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रखर पटेल, राजा और गुनगुन वर्मा ने पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर बाजी मारी। वाद विवाद प्रतियोगिता में केरन जेहरा, परमजीत और अक्षित सिंह ने पुरस्कार प्राप्त किए जबकि रंगोली प्रतियोगिता में प्रखर एवं कृतिका, फलक व सुमैया और रितिका की टीमों ने प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार पाए। मेंहदी प्रतियोगिता में पहले, दुसरे व तीसरे स्थान पर जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर की छात्रा पहला स्थान प्राप्त किया जबकि अर्चना और आंचल चितौड्डीया ने दूसरा व तीसरा स्थान पाया। फोटोग्राफी में नेतृका सिंह, अनुभव और नवीन वाग्दरे विजेता रहे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में अनिषा गौड़,चंदन कुमार और दाक्षी राणा ने पुरस्कार प्राप्त किए जबकि ओपन माइक प्रतियोगिता में परमजीत सिंह, अन्नया त्यागी, केरन जेहरा ने जीत हासिल की। शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में रोहन झा की टीम को पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं सोलो सिंगिंग में आदित्य, नितिन व नचिकेता ने पहला,दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि ग्रुप सिंगिंग में नवीन और प्रणति, ज्योति राघव और सुमन कुमारी तथा हार्दिका जोशी तथा मोहम्मद सफे अहमद की टीमों ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। सोलो डांस में साची, नेतृका सिंह और तुषार पंडित ने पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया जबकि ग्रुप डांस में साची और सृष्टि, टीम वनिशा, काएनात और नाविका ने बाजी मारी। वहीं फेस्ट के मुख्य आकर्षण रहे फैशन शो प्रतियोगिता में राशी, गौरव ने क्रमश: प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि प्रतिक्षा अवस्थी ने तीसरे स्थान को प्राप्त किया।

ये रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में प्रो. डॉ राहुल बंसल, डॉ रफत खानम, डॉ नेहा वर्मा, डॉ नेहा सिंह, डॉ अमृता चौधरी, सीमा शर्मा व संस्कृतिकर्मी कुलदीप नारायण व सीसीएस यूनिवर्सिटी की सहायक आचार्य डॉ बीनम यादव, प्रो. लता कुमार, विश्वमोहन नौटियाल, डॉ हेमलता, आशीष मिश्रा व अनम खान शेरवानी, डॉ शोभा रतुड़ी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमूल्य सहयोग दिया। इस दौरान पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रो अशोक त्यागी, राम प्रकाश तिवारी, प्रीति सिंह, मधुर शर्मा, शैली शर्मा तथा शिक्षणेत्तर कर्मी प्रिंस चौहान, कपिल गिल,संजय पाल, कुलदीप व बिजेंद्र आदि मौजूद रहे। इस दो दिवसीय मीडिया फेस्ट में विडियोग्राफी व फोटोग्राफी के लिए आइटी विभाग के शुभम कौशिक व संजय जुगरान का विशेष सहयोग रहा। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में शोध छात्र शिकेब मजीद, पलक टंडन, भूमि आर्या, वर्षा राज, आस्था श्रीवास्तव, विशेष शर्मा, अमन, अर्पित, अनुष्का, सुगंधी, सुमैया, प्रज्ज्वल, नितेश, मनीषा झा, दिव्यांशु, सुमन, सुगंधी, शुभम भार्गव, निकेत, मोनू आदि का विशेष सहयोग रहा वहीं लाएबा तस्कीन, कनक, छैना, रूपल आदि मौजूद रहीं।

Tags:    

Similar News