UP Police Constable Exam: पेपर लीक कराने वाले गैंग के 3 मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Meerut News: एसटीएफ उत्तर प्रदेश को आज फिर एक बड़ी कामयाबी मिली है। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का पेपर लीक कराने वाले गैंग के 3 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Meerut News: एसटीएफ उत्तर प्रदेश को आज फिर एक बड़ी कामयाबी मिली है। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 (Uttar Pradesh Police Constable Recruitment Exam-2023) का पेपर लीक कराने वाले गैंग के 3 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन के उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा के द्वितीय पाली का प्रश्न-पत्र (दि0 18-02-2024 को आयोजित) भी बरामद किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
एसटीएफ उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने आज एसटीएफ को मिली कामयाबी की जानकारी दी। एसटीएफ उ0प्र0 के अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के नाम अभिषेक कुमार शुक्ला पुत्र ब्रम्हदेव शुक्ला निवासी विक्रमपुर थाना सराय ममरेज जनपद प्रयागराज, शिवम गिरि पुत्र राम अचल गिरि निवासी ग्राम-रमगढवा गोनौरा थाना जिगना, जनपद मिर्जापुर और रोहित कुमार पाण्डेय पुत्र विजयनाथ पाण्डेय निवासी ग्राम खेमापुर थाना कोईरोना जनपद भदोही हैं। अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्तारी एक मुखबिर की सूचना पर लालकुंआ फ्लाई ओवर के नीचे थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद से की गई है।
बीएससी पास है आरोपी
एसटीएफ उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अभिषेक शुक्ला ने पूछताछ में बताया कि वह बीएससी पास है। वर्ष-2021 में टीसीआई एक्सप्रेस कम्पनी अहमदाबाद में ट्रेनिंग एक्जीक्यूटिव के पद पर ज्वाइन किया था। ट्रेनिंग के दौरान ही उसकी मुलाकात अंकित मिश्रा नामक व्यक्ति से हुई थी। जिसका भोला हास्पिटल प्रयागराज के सामने कन्सलटेन्सी का कार्यालय था। अंकित मिश्रा ने अभिषेक शुक्ला की जान पहचान रवि अत्री निवासी नीमका जनपद गौमतबुद्धनगर नामक व्यक्ति से कराई थी।
अभिषेक ने 6 माह बाद टीसीआई एक्सप्रेस कम्पनी छोड़ दी। टीसीआई एक्सप्रेस कम्पनी अहमदाबाद में नौकरी के दौरान ही अभिषेक शुक्ला की मुलाकात वहां काम करने वाले शिवम गिरि पुत्र अचलगिरि निवासी रामगढवा गनौरा जनपद मिर्जापुर से हुई। इनहींज सब के साथ मिलकर उसने इस पेपर लीक की घटना को अंजाम दिया था।
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ उत्तर प्रदेश की विभिन्न टीमों द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए विभिन्न तिथियों में जनपद-वाराणसी, झाँसी, आगरा, कानपुर, बरेली, गाजियाबाद, प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर, हाथरस, नोएडा, बलिया में कुल 12 अभियोग पंजीकृत कराते हुए। अब तक कुल 54 आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है।