Meerut News: मेरठ में व्यापार मंडल का विरोध, चाइनीज मांझे को किया आग के हवाले

Meerut News: मेरठ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष, जीतू सिंह नागपाल ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जानलेवा साबित हो रहे चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-01-09 21:01 IST

Vyapar Mandal workers protest against sale of Chinese (Photo: Social Media)

Meerut News: मेरठ में व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने आज चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए चाइनीज मांझे को आग के हवाले कर दिया। यह विरोध हाल ही में हुए एक दर्दनाक हादसे के बाद और भी तेज हो गया है, जिसमें तेजगढ़ी चौराहे के पास एक बाइक सवार युवक की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के कारण मौत हो गई थी। मृतक की पहचान सुहेल (21) पुत्र जान मोहम्मद निवासी कमालपुर के रूप में हुई है। इस हादसे में बाइक पर बैठे उसके साथी नवाजिश की नाक भी मांझे से कट गई थी। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में चीनी मांझे की बिक्री और इसके खतरनाक प्रभाव को लेकर गहरी चिंता और आक्रोश है।

मेरठ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष, जीतू सिंह नागपाल ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जानलेवा साबित हो रहे चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा, "हर साल यह प्रतिबंधित चाइनीज मांझा इंसानों, पशुओं और पक्षियों के लिए एक बड़ा खतरा बन चुका है। दोपहिया वाहन चालक इसकी चपेट में आकर घायल हो रहे हैं, और कई बार यह जानवरों की जान भी ले लेता है। इसके बावजूद यह धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।"

नागपाल ने यह भी मांग की कि जो व्यापारी और विक्रेता चाइनीज मांझा बेचते पाए जाएं, उनकी दुकानें तत्काल सील कर दी जाएं और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि इन व्यापारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने एसएसपी और एसपी सिटी द्वारा चलाई जा रही मुहिम की सराहना की और इसे जनहित में महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान उमाशंकर खटीक, शाहाबाज, विनीत पंडित, कामिल, कुशन गोयल, तरुण शर्मा, बाबू मलिक जैसे प्रमुख व्यापारी और समाजसेवी भी उपस्थित थे। वहीं, पुलिस प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए उड़ती हुई पतंगों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। इन टीमों में हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीमें बनाई गई हैं, जो चाइनीज मांझे के उपयोग पर कड़ी निगरानी रखेंगी। अगर किसी को चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाएगा।

Tags:    

Similar News