Mirzapur News: किशोर ने नशे के लिए मांगे रुपए, नही देने पर दादा दादी को कुल्हाड़ी से मार कर उतरा मौत के घाट

Mirzapur News: एसपी अभिनंदन सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किए । एसपी ने बताया कि नबालिग किशोर ने अपने दादा-दादी की हत्या कर खुद को जान से मारने का प्रयास किया है ।;

Report :  Brijendra Dubey
Update:2025-01-04 21:32 IST

Mirzapur News

Mirzapur News: किशोर ने किया रिश्तो का खून, नशे के लिए परेशान किशोर ने रुपए नही देने पर दादा दादी को कुल्हाड़ी से मार कर उतारा मौत के घाट। खुद को चाकू से मार कर आत्महत्या करने का किया प्रयास । डबल हत्या से इलाके में फैली सनसनी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल किशोर को उपचार के लिए भेजा । घटना स्थल पर पहुंचे एसपी ने किया मौके का निरीक्षण, राजगढ़ थाना क्षेत्र के तालर गांव की घटना।

अपने दादा दादी का किया कत्ल

एक किशोर ने रिश्तो का खून कर सनसनी फैला दिया । नशे की लत के कारण किशोर ने अपने ही दादा दादी की जान ले लिया । नशे के लिए पैसा नहीं देने पर नाराज होकर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी है ।घटना राजगढ़ थाना क्षेत्र के तालर गांव की है जहां शनिवार की शाम को दादा पीतांबर कोल और दादी हीरावती घर में मौजूद थे इस दौरान पोता छोटू कोल नशे के लिए पैसा मांगने पहुंच गया, नहीं देने पर खुद को मारने लगा, मना करने पर कुल्हाड़ी से दादा के सिर और चेहरे पर वार कर लहूलुहान कर दिया, दादा को बचाने आई दादी को ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया और खुद के गले पर चाकू से मार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया । घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया । ग्रामीणों ने आनन फानन में घायल पोते को अस्पताल पहुंचते हुए पुलिस को वारदात की सूचना दिए ।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दादा-दादी के शव को कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी है । एसपी अभिनंदन सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किए । एसपी ने बताया कि नबालिग किशोर ने अपने दादा-दादी की हत्या कर खुद को जान से मारने का प्रयास किया है । राजगढ़ थाना क्षेत्र के तालर ग्राम निवासी छोटू कोल पुत्र नरसिंह कोल अपने दादा पीतांबर उम्र 85 वर्ष एवं दादी हीरा देवी उम्र 80 वर्ष को कुल्हाड़ी से मारकर उनकी हत्या कर दिया । किशोर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है ।

Tags:    

Similar News