Mirzapur News: दुबई में मजदूरी करने गए युवक की हत्या, मां और पत्नी ने पीएम से शव लाने की गुहार लगाई

Mirzapur News: पिपराडाड गांव रहने वाले एक युवक की दुबई में मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।;

Update:2025-04-10 16:29 IST

दुबई में मजदूरी करने गए युवक की गोली मार कर हत्या   (photo: social media )

Mirzapur News: दुबई में युवक की गोली मारकर की गई हत्या। दुबई सेना के कैंप के पास टहलते समय गोली मार कर की गई हत्या। साथ में रहने वाले युवकों ने परिजनों को फोन पर दी सूचना। 3 अप्रैल को जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक सोनू 11 महीने से दुबई में कारपेंटर का करता था काम। मृतक की मां ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर दुबई से बेटे का शव लाने की गुहार की है।

मिर्जापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपराडाड गांव रहने वाले एक युवक की दुबई में मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। दुबई से बेटे का शव मंगाने के लिए मां जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर गुहार लगाई है।

मां मीला देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बेटे सोनू की हत्या करने का आरोप लगाया है। सोनू की मां का आरोप है कि दुबई प्रशासन ने उसे सेना के कैंप के पास टहलते समय गोली मार दी। तीन अप्रैल की रात खाना खाने के बाद तीन-चार व्यक्तियों के साथ टहलने के लिए एनपीसी ट्रोजन कंपनी के बाहर सड़क पर टहल रहा था, इस दौरान गोली मारी गई। दुबई व ओमान के बॉर्डर के पास कंपनी हैं। इसकी जानकारी साथ में टहलने वाले लोगों ने घर पर फोन से दी है। 7 दिन से ज्यादा हो गया अभी तक पता नहीं चल पा रहा है बेटा कहां है। 

Tags:    

Similar News