Mirzapur News: रंजिश में वाराणसी के बदमाशों भरे बाजार युवक पर की फायरिंग, घायल युवक अस्पताल में, हालत स्थिर
Mirzapur News: कछवां थाना क्षेत्र के खैरा चौराहा के पास पुरानी रंजिश में वाराणसी के बदमाशों ने कछवां के मनीष पाण्डेय पर फायरिंग कर दी।;
Mirzapur News: कछवां थाना क्षेत्र के खैरा चौराहा के पास पुरानी रंजिश में वाराणसी के बदमाशों ने कछवां के मनीष पाण्डेय पर फायरिंग कर दी। घायल युवक को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायल युवक खैरा गाँव का रहने वाला मनीष पांडे है । अचानक गोलीबारी से हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
जानिए क्या है पूरा मामला
मिर्जापुर जनपद के थाना कछवां क्षेत्र के खैरा बाजार में मनीष आया हुआ था। इसी बीच कुछ दिनों से उसकी टोह में लगे विवेक सिंह पुत्र अशोक सिंह ने रंजिशन फायर कर दिया गया । घटना में मनीष पाण्डेय के पैर में कई जगह छर्रा लगने से वह लहू लुहान हो गया। सुबह फायरिंग की आवाज़ सुन लोग तितर बितर हो गए। 20 वर्षीय घायल युवक वही गिर पड़ा। जिसे अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना कछवां पुलिस मौके पर पहुँची। डाक्टरों ने उसकी हालत सामान्य बतायी । घायल मनीष व आरोपी विवेक सिंह आपस में परिचित है, पूर्व में किसी बात को लेकर इनके मध्य विवाद था, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए और आज उसी बात को लेकर आज ये घटना कारित की गयी है । घटना की जांच में ड्यूटी पुलिस ने कहाकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर शीध्र गिरफ्तारी का निर्देश एसपी सोमेन बर्मा ने दिया है। विवेक सिंह के बारे में भी चर्चा है कि वह आपराधिक प्रवृत्ति का है और वाराणसी में उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं।