Etawah News: इकदिल पुलिस की नाक के नीचे चल रहा सट्टे का कारोबार

Etawah News: थाने से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर सट्टे का कारोबार चल रहा है और पुलिस बिल्कुल खामोश है। आखिरकार पुलिस सट्टे कारोबारियों पर क्यों करवाई नहीं कर रही?;

Update:2025-04-11 12:54 IST

Etawah News: इटावा के इकदिल इलाके में नौजवानों के भविष्य के साथ सट्टा कारोबारी खिलवाड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां थाने से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर सट्टे का कारोबार चल रहा है और पुलिस बिल्कुल खामोश है। आखिरकार पुलिस सट्टे कारोबारियों पर क्यों करवाई नहीं कर रही?

सट्टे के आदी बनते जा रहे युवा

इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग यानी की (IPL) चल रहा है जिसमें सट्टा लगाने वाले कारोबारियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। लेकिन इसी सट्टे से जुड़ा एक कारोबार और तेजी के साथ फल फूल रहा है। यह कारोबार और कहीं नहीं इटावा के इकदिल इलाके में चल रहा है। यहां शाम ढलते ही सट्टा कारोबारियों की दुकानें सजने लगती हैं फिर नौजवान सट्टे की दुकान पर पहुंचकर दिनभर की मेहनत के रुपए को दांव पर लगा देते हैं। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि इकदिल थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर सट्टे कारोबारी अपनी खुलेआम दुकान चला रहे हैं लेकिन पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं कर रही। जिससे सट्टे कारोबारियों को किसी भी तरीके का पुलिस से खौफ नहीं है। इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस भी कहीं ना कहीं इनका साथ दे रही है।

सट्टा कारोबारी का वीडियो हुआ वायरल

इकदिल थाना क्षेत्र से महज 1 किलोमीटर की दूरी से एक सट्टा कारोबारी का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें देखा गया है कि सट्टा कारोबारी एक रजिस्टर को अपने हाथ में लिया हुआ है और उस पर नौजवानों के द्वारा रुपए दिए जा रहे हैं और सट्टा कारोबारी उनके नंबर को लिख रहा है। इससे जाहिर होता है कि इनको पुलिस का किसी भी तरीके का डर नहीं है क्योंकि इनको पुलिस का कहीं ना कहीं संरक्षण मिला हुआ है।

इससे पहले भी इस तरीके के मामले क्षेत्र से सामने आते रहे हैं जिनमें आरोप लगाता रहा है कि सट्टा कारोबारी पुलिस को अच्छा खासा रुपया देते हैं जिससे पुलिस उन पर कार्रवाई न करें। लेकिन अबकी बार भी सवाल यही उठता है कि आखिरकार पुलिस इन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अब देखना होगा पुलिस सट्टा कारोबारियों पर क्या कार्रवाई करती है क्या सट्टा कारोबार का धंधा हमेशा के लिए इकदिल में बंद होगा या फिर मामला ठंडा होने तक बंद रहेगा।

Tags:    

Similar News