Bahraich News: बहराइच में तेंदुए का हमला, वीडियो में देखें कहां है छिपा

Bahraich News: हमले के बाद खेत में छिपा तेंदुआ, खेत में काम करते समय किया तीन लोगों पर हमला;

Update:2025-04-11 15:59 IST

Bahraich News: बहराइच जंगल से सटे सुजौली ग्राम पंचायत निवासी महिला समेत तीन लोगों पर शुक्रवार सुबह तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। तेंदुआ पास के खेत में ही छिप गया है। भीड़ एकत्रित हो गई है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजौली के बेलवातीर गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र गोवर्धन शुक्रवार सुबह खेत में काम कर रहे थे। साथ में परिवार की चंद्रिका सिंह और उनकी पत्नी भी हाथ बंटा रही थी। सुबह नौ बजे तेंदुआ जंगल से निकलकर खेत में पहुंच गया। तेंदुआ ने एक एक कर सभी पर हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद पास के खेत में छिप गया। हमले की सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता, थानाध्यक्ष हरीश सिंह और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से पीएचसी ले जाया गया। यहां से सुबह 10.30 बजे मोतीपुर सीएचसी रेफर कर दिया गया। एकत्रित भीड़ तेंदुआ के बाहर निकलने का इंतजार कर रही है। मानव वन्यजीव संघर्ष की स्थिति बन गई है। हालांकि वन विभाग और पुलिस विभाग के लोग ग्रामीणों को समझाने में लगे हैं।

Tags:    

Similar News