Aligarh News: अखिलेश यादव से पुलिस इतनी डरी हुई क्यों?
Aligarh News: अलीगढ़ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने काले झंडे दिखाकर किया विरोध. पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में।;
Aligarh News:-समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा राज्यसभा में मेवाड़ के राजा राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान के चलते क्षत्रिय समाज के लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है यही वजह है कि जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को अलीगढ़ में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे। और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का काफिला जब थाना गांधी पार्क क्षेत्र स्थित धनीपुर एयरपोर्ट से निकाला। तभी पहले से बोनेर तिराहा स्थित नेशनल हाईवे पर खड़े अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्हें हाथों में लिए काले झंडे दिखाए गए।
इस दौरान क्षेत्रीय महासभा के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की मौके पर मौजूद पुलिस से तीखी नोक झोक हो गई और जिला अध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों से कहा कि अखिलेश यादव से पुलिस इतनी डरी हुई क्यों है। आखिर क्या है अखिलेश यादव ...जी... में...ऐसी क्या बात है। जिसके चलते पुलिस अखिलेश यादव को काले झंडे दिखाने वाले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई।