Aligarh News: राणा सांगा की जयंती पर आगरा कूच करने का करणी सेना का ऐलान

Aligarh News: वीर शिरोमणि राणा सांगा की जयंती पर 12 अप्रैल को गढ़ी रामी कुबेरपुर आगरा में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित होगा।;

Update:2025-04-09 20:46 IST

Aligarh News: राजपूत करणी सेना की बैठक भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव नेमसिंह सोलंकी के बेगमबाग अलीगढ़ स्थिति आवास पर हुई। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की जिला अध्यक्ष ममता सिंह राघव ने कहा कि वीर शिरोमणि राणा सांगा की जयंती पर 12 अप्रैल को गढ़ी रामी कुबेरपुर आगरा में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें अलीगढ़ से हजारों क्षत्रिय भाग लेंगे उन्होंने महिला शक्ति से अधिक संख्या से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।

 राजपूत करणी सेना के जिला संयोजक कृष्णा ठाकुर ने कहा। कि राणा सांगा ने देश धर्म के स्वाभिमान की खातिर मुगलों के आगे घुटने नही टेके उन पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा सदन में की गई। अभद्र टिप्पणी निंदनीय है। क्षत्रिय समाज आगमी चुनाव में महापुरुषों के अपमान का बदला लेगा, भगवान दास चौहान ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को महापुरुषों का अपमान करने वाले सांसद रामजीलाल सुमन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर देना चाहिए।

रोहित सिंह ने बताया कि अलीगढ़ से हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग आगरा कूच करेंगे। जो सभी लोग हनुमान चौकी पर एकत्रित होगे। बैठक की अध्यक्षता वीरपाल सिंह कन्होई ने एवं संचालन राजू ठाकुर कानऊ ने किया। इस दौरान , ठा.राजकुमार सिंह, ग्रीश सिंह, प्रज्वल सोलंकी, प्रदीप जादौन , दुर्गेश सोलंकी , अंजू ठाकुर, आदि।

Tags:    

Similar News