Aligarh News: अखिल भारतीय करणी सेना हरिगढ़ निकालेगी द्वितीय विशाल हिंदू जागृति यात्रा

Aligarh News: प्रदेश अध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने सभी सनातनी भाई-बहनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस विशाल हिंदू जागृति यात्रा में सम्मिलित होकर यात्रा को ऐतिहासिक एवं भव्य स्वरूप प्रदान करने का कष्ट करें।;

Update:2025-04-05 18:27 IST

अखिल भारतीय करणी सेना हरिगढ़ निकालेगी द्वितीय विशाल हिंदू जागृति यात्रा (Photo- Social Media)

Aligarh News: हिंदू जागृति यात्रा के संबंध में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन सेंटर प्वाइंट स्थित दीपक फास्टफूड पर किया गया। जिसमें हिंदू जागृति यात्रा से संबंधित समस्त जानकारी पत्रकार साथियों को दी गई प्रदेश अध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हिंदू नव संवत्सर 2082 के पावन अवसर पर अखिल भारतीय करणी सेना हरिगढ़ द्वारा द्वितीय विशाल हिंदू जागृति यात्रा का आयोजन एस एम बी इंटर कॉलेज रामघाट रोड से किया जाएगा।

यात्रा में रथों में सवार प्रभु श्री राम एवं भारत माता की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी यात्रा कल दिनांक 6 अप्रैल दिन रविवार को दोपहर 3:00 बजे से एस एम बी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर गांधी हॉस्पिटल तिराहा, किशनपुर तिराहा, लेडी फातिमा स्कूल, क्वार्सी चुंगी केला नगर चौराहा, मैरिस रोड होती हुई। सेंटर प्वाइंट अटल चौक पर प्रभु श्री राम की महा आरती के साथ संपन्न होगी।

हिंदू राष्ट्र की मांग

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य समस्त सनातनी भाई बहनों को संगठित कर हिंदू राष्ट्र की मांग करना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने सभी सनातनी भाई-बहनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस विशाल हिंदू जागृति यात्रा में सम्मिलित होकर यात्रा को ऐतिहासिक एवं भव्य स्वरूप प्रदान करने का कष्ट करें।

सेंटर पॉइंट व्यापार मंडल के चेयरमैन विवेक बगई एवं अध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया। कि सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल की समस्त टीम व व्यापारी भाई अखिल भारतीय करणी सेना के साथ इस यात्रा में अपनी संपूर्ण सहभागिता निभा रहे है। जिला प्रभारी आशीष चौहान ने बताया कि वर्ष 2024 में भी हिंदू जागृति यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में सनातनी भाई बहनों ने भाग लेकर यात्रा को ऐतिहासिक बनाया था।

यात्रा का उद्देश्य समाज को संगठित करना

जिलाध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य सभी सनातनी भाई बहनों को जाति वर्गों से निकालकर संगठित करना है तथा समाज में संगठित हिंदू होने का एक संदेश देना है।

जिलाध्यक्ष युवा शक्ति सचिन राघव ने कहा कि हजारों की संख्या में युवा साथी इस यात्रा में सहभागिता निभाएंगे. और यात्रा से संबंधित समस्त जिम्मेदारियां को भी सफलतापूर्वक निभाएंगे। पत्रकार वार्ता में प्रदेश महामंत्री उमेश कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जगमोहन मालवीय, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा शक्ति वीरू भदौरिया, जिला महामंत्री संजय सिंह, प्रमोद गौड़, बीपी सिंह, सुनील शर्मा, भास्कर अग्रवाल, सुंदर राघव आदि करणी सैनिक उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News