Aligarh News: स्नातक दिवस कार्यक्रम उत्साह और अंतर्दृष्टि के साथ मनाया गया, होनहार बच्चों को किया गया सम्मानित
Aligarh News: स्नातक समारोह में शिक्षार्थियों की उपलब्धियों का सम्मान किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम दिया गया।;
स्नातक दिवस कार्यक्रम उत्साह और अंतर्दृष्टि के साथ मनाया गया (Photo- Social Media)
Aligarh News: बचपन एंड एकेडमिक हाइट्स स्कूल में एक हृदयस्पर्शी और प्रेरणादायक स्नातक दिवस कार्यक्रम बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। जो छात्रों के लिए एक गौरवपूर्ण मील का पत्थर और नए अभिभावकों के लिए एक अंतर्दृष्टिपूर्ण शुरुआत थी।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि निर्मल अग्रवाल प्रधानाचार्या विजडम पब्लिक स्कूल अलीगढ, बचपन हैड ऑफिस दिल्ली से आये हुए। प्रशिक्षक, डी. सी. रॉय गोविन्द झा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद छात्रों ने कई आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। जिसमें उन्होंने शैक्षणिक वर्ष में अर्जित अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। स्नातक समारोह में शिक्षार्थियों की उपलब्धियों का सम्मान किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम दिया गया। तथा पुरस्कार से सम्मानित किया गया, कक्षा प्ले ग्रुप में जानवी गौतम प्रथम युवान चौधरी द्वितीय तथा अनामिका चौधरी तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा नर्सरी में भावनी प्रथम रियांश डागुर द्वितीय तथा काव्य राणा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन बच्चों ने अपनी क्लास में पाया ये स्थान
कक्षा LKG-A में वान्या अग्रवाल प्रथम शिवांश भरद्वाज द्वितीय तथा श्रेयांश वर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया। LKG-B में दिशानी अग्रवाल प्रथम पर्व शर्मा द्वितीय तथा आकृति तृतीय स्थान प्राप्त किया। UKG में आरव कौशिक प्रथम कुंजित थकुरेला द्वितीय तथा अद्विक शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा प्रथम में ध्रुव शर्मा प्रथम विदिशा शर्मा द्वितीय तथा एंजेल सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा द्वितीय में आराध्य गौतम प्रथम प्रज्ज्वल पाण्डेय द्वितीय तथा हिमांशी तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तृतीय में युग प्रथम हिमान्या गर्ग द्वितीय तथा निकुंज गौतम तृतीय स्थान प्राप्त किया, कक्षा चतुर्थ में लक्ष्य पटेल प्रथम समित सिंह द्वितीय तथा गौरी शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया, कक्षा पंचम में वैष्णवी भरद्वाज प्रथम तारुशी गोयल द्वितीय तथा आराध्य तेवतिया तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नए सत्र में स्कूल के दृष्टिकोण, शिक्षण पद्धतियों और प्रारंभिक बचपन की शिक्षा के लिए। समग्र दृष्टिकोण के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। इंटरैक्टिव प्रस्तुतियों ने सहयोगात्मक शिक्षा, भावनात्मक विकास और आधारभूत वर्षों में आवश्यक जीवन कौशल के पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। बल्कि मजबूत स्कूल-घर साझेदारी के महत्व पर भी जोर दिया गया। माता-पिता इस बात की गहरी समझ के साथ चले गए। कि कैसे प्रारंभिक शिक्षा एक बच्चे के सामाजिक, भावनात्मक और बौद्धिक विकास को आकार देती है।जीवन के लिए आत्मविश्वासी, रचनात्मक और जिज्ञासु शिक्षार्थी बनाती है।
दिवस का समापन मुख्य अतिथि निर्मल अग्रवाल एवं विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रशान्त बन्सल की प्रेरणा दायक सीख व छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए किया गया।