UP के इस जिले में शराब की दुकानों पर लगी ऑफर की भरमार, काम-धंधा छोड़ लोगों की लगी कतार

UP Free liquor News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में भी शराब की दुकानों पर ऑफर दिये जाने के बाद ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।;

Update:2025-03-29 14:59 IST
aligarh news

UP Free liquor News: वित्तीय वर्ष 2024-25 को खत्म होने में तीन दिन ही बचे हैं। वहीं शराब के अनुज्ञापियों के पास अभी काफी ज्यादा स्टॉक बचा हुआ है। ऐसे में अपने स्टॉक को निकालने के बाद ग्राहकों को लुभावने ऑफर दे रहे है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में भी शराब की दुकानों पर ऑफर दिये जाने के बाद ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

शराब की किसी दुकान पर टीशर्ट फ्री मिल रही है तो कोई गिलास और बोतल बांट रहा है। वहीं कई दुकानदार तो एक के साथ एक फ्री शराब की बोतल दे रहे हैं। यह जानकारी मिलते ही लोग अपना काम-धंधा छोड़कर शराब की दुकानों के बाहर कतार में लग गये हैं। स्टेशन रोड की एक विदेशी शराब की दुकान पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। वहीं कनवरीगंज में भी दुकानों पर लोग ऑफर का लाभ लेने के लिए उमड़ पड़े।

उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ जनपद में शराब की 471 दुकानें हैं। जिनमें 265 देशी, 181 कंपोजिट, 12 मॉडल शॉप और 15 भांग की हैं। आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सभी दुकानों का आवंटन भी कर दिया है। ऐसे में पुराने अनुज्ञापियों ने अपना स्टॉक खत्म करने का यह अनोखा तरीका निकाला है।

पिछले साल के मुकाबले 40 करोड़ ज्यादा हुई आमदनी

वित्तीय वर्ष 2024-25 में केवल 363 दिन में शराब का शौक रखने वालों ने 866 करोड़ रुपये की शराब खत्म कर दी। एक अप्रैल 2024 से 28 मार्च 2025 के बीच सर्वाधिक शराब की बिक्री दीपावली, होली और नये साल पर हुई। वहीं ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा शराब बिकी। पिछले साल की तुलना में जनपद में 40 करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई।

एक अप्रैल से पहले स्टाक खत्म करने के लिए 10 करोड़ से ज्यादा की शराब बिक गई। अब शराब के अनुज्ञापियों के बाद तीन दिन का समय ही शेष है। 31 मार्च को आबकारी विभाग रात्रि दस बजे के बाद दुकानदारों से पॉश मशीनें जब्त कर लेगा और एक अप्रैल को यह मशीनें नए अनुज्ञापियों को दे दी जायेगीं। नए वित्तीय वर्ष में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बिक्री का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में फरवरी तक 755 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी। इस वर्ष में बिक्री का यह आंकड़ा 798 करोड़ तक पहुंच गया है।

Tags:    

Similar News