Aligarh News: बहू की हैरान करने वाली करतूत सुन पुलिस के उड़े होश
Aligarh News: शातिर बहू ने मायके पक्ष के लोगों को अपनी ससुराल बुलाकर ससुराल में रखे सोने चांदी के आभूषण समेत भैंस खरीदने के लिए घर में रखें नगद रुपए समेटकर मायके पक्ष के लोगो के साथ सुसराल से फरार हो गईं।;
Aligarh News: दरकन नगरिया गांव में शातिर बहू का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शातिर बहू ने मायके पक्ष के लोगों को अपनी ससुराल बुलाकर ससुराल में रखे सोने चांदी के आभूषण समेत भैंस खरीदने के लिए घर में रखें नगद रुपए समेटकर मायके पक्ष के लोगो के साथ सुसराल से फरार हो गईं। बेटे की बहू को घर से अचानक गायब देख जब ससुरालीजनों ने घर के अंदर रखे सोने चांदी के आभूषण और नगद रूपये नहीं मिले तो उनके होश उड़ गए।
इस पर पीड़ित सुसरालीजनों ने थाने पहुंचकर अपनी शातिर बहू और उसके मायके पक्ष के लोगों की करिस्ताना का घटनाक्रम पुलिस को अवगत कराते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित ससुरालीजनों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शातिर बहू और उसके मायके पक्ष के लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव दरकन नगरिया का है। यहां के रहने वाले वीरेंद्र सिंह पुत्र रामचरण ने अपने बेटे की शादी प्रयागराज जिले के गांव अल्लापुर गांव निवासी लड़की के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न की थी। वीरेंद्र सिंह का आरोप है। कि 23 मार्च 2025 को वह अपनी बुजुर्ग पत्नी रामवती को अपने बेटे की बहू के साथ घर पर अकेला छोड़कर परिवार के सभी लोग अपने अपने काम से निकल गए।तभी बहू ने परिवार के लोगों को घर से बाहर जाता देख उसके बेटे की पत्नी ने 23 मार्च 2025 की दोपहर करीब 4ः00 बजें अपने जीजा सचिन समेत बड़ी बहन का बड़ा भाई समेत मायके पक्ष के लोगों को फोन कर अपनी ससुराल बुला लिया।
इस दौरान घर में मौजूद बुजुर्ग पत्नी रामवती की मौजूदगी में उसके बेटे की बहू का जीजा उसकी बहन और मायके पक्ष के लोग अचानक उसकी बेटी की ससुराल पहुंच गए इस पर उसके बेटे की बहू नीलू ने मौके का फायदा उठाकर अपने परिवार के लोगों की गैर मौजूदगी में घर के अंदर रखें सोने चांदी के आभूषण समेत भैंस खरीदने के लिए नगदी रूपये लेकर मायके पक्ष के लोगों के साथ रफू चक्कर हो गई। जब सुसरालीजन अपने-अपने काम करके अपने घर वापस लौटे तो बेटे की बहू नीलू घर से गायब अचानक गायब देख परिवार के लोगों जब ने घर के अंदर रखें सोने चांदी के आभूषण समेत भैंस खरीदने के लिए रखे गए। रुपयों को गयाब देख परिवार के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गए और उनके होश उड़ गए।
इसके बाद सोने चांदी के आभूषण समेत घर का सभी सामान अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ समेटकर फरार हुई। शातिर बहू की शिकायत लेकर पीड़ित वीरेंद्र सिंह थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए अपने बेटे की बहु नीलम और मायके पक्ष के लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शातिर बहू और उसके परिवार के लोगों की तलाश करते मामले की तफ्तीश में जुट गई है।