Aligarh News: मस्जिद में हिंदू दुकानदार ने पढ़ी नमाज, हनुमान मंदिर में करवाया गया शुद्धिकरण
Aligarh News: अलीगढ़ में एक हिंदू दुकानदार द्वारा मस्जिद में नमाज अदा करने का मामला विवाद का विषय बन गया है।;
Hindu shopkeeper prayed mosque video viral (Social Media)
Aligarh News: अलीगढ़ में एक हिंदू दुकानदार द्वारा मस्जिद में नमाज अदा करने का मामला विवाद का विषय बन गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मस्जिद में नमाज अदा करने वाले हिंदू व्यापारी को मंदिर में ले जाकर भगवान के सामने शपथ दिलाकर शुद्धिकरण कराया गया कि वह भविष्य में मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ेगा और माफी भी मांगेगा।
जय श्री राम के नारे से गूंज उठा
इस दौरान मंदिर में हिंदू व्यापारी के शुद्धिकरण के बाद मौके पर मौजूद व्यापारियों ने जय श्री राम के नारे लगाए। इसके बाद मंदिर परिसर जय श्री राम के नारे से गूंज उठा। अतिसंवेदनशील अलीगढ़ जिले के मुख्य बाजार मामू भांजा में शुक्रवार को जुमा-ए-विदा के दिन एक अजीबोगरीब घटना घटी। यहां मामू भांजा बाजार का एक हिंदू व्यापारी टोपी पहनकर मामू भांजा की मस्जिद में पहुंचा और नमाज अदा की।
व्यापारी का मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए वीडियो वायरल
किसी व्यक्ति ने मस्जिद में टोपी पहनकर नमाज पढ़ रहे हिंदू व्यापारी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद हिंदू व्यापारी द्वारा मस्जिद में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद यह खबर आसपास के दुकानदारों तक पहुंची। सभी दुकानदार दंग रह गए। बाद में व्यापारी को मंदिर ले जाकर शुद्धिकरण कराते हुए माफी मांगने को कहा गया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र के नया बस्ती स्थित स्टेट के व्यापारी सुनील कुमार राजानी की मामू भांजा में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है।
शुक्रवार शाम को नमाज के समय पांच बजे हिंदू व्यापारी सुनील अचानक मामू भांजा बाजार स्थित मस्जिद में पहुंच गया। वहां टोपी पहनकर कतार में खड़ा होकर अन्य नमाजियों को देखकर उसने नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। गुस्साए व्यापारियों ने उसे मस्जिद से बाहर निकलते ही घेर लिया। इसके बाद उसे बाजार में स्थित मंदिर में ले जाकर उसका शुद्धिकरण करते हुए माफी मांगने को कहा गया और इसके बाद वह अपने घर चला गया। इस मामले पर दुकानदार गिरिराज माहेश्वरी ने बताया कि मामू भांजा मार्केट में गिरिराज इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान है।
हिंदू व्यापारी सालों से बीमार चल रहा
हिंदू व्यापारी द्वारा टोपी पहनकर मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर उन्होंने कहा कि हिंदू व्यापारी पिछले दो-तीन सालों से बीमार चल रहा है और कुछ दिन पहले उसे लकवा भी मार गया था। जिसके चलते वह दवाइयां भी खा रहा था। और उसका मानसिक संतुलन भी खराब हो गया था। यही वजह है कि उसने मस्जिद में नमाज पढ़ने का गलत कदम उठाया। जब उसका वीडियो वायरल हुआ तो सभी व्यापारियों ने वह वीडियो देखा। इसके बाद सभी व्यापारियों ने उस व्यापारी को मंदिर में ले जाकर पूजा-अर्चना करवाई और जय श्री राम का नारा लगाकर अपनी गलती स्वीकार की। इसके साथ ही उसने माफी मांगी और कहा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी। इसके साथ ही उसका शुद्धिकरण भी किया गया।
फकीर की बात सुनी
इस बीच, इस मामले को लेकर भाजपा कोषाध्यक्ष और व्यापारी मोनू अग्रवाल ने कहा- करीब एक सप्ताह पहले हिंदू व्यापारी सुनील कुमार की दुकान पर एक फकीर भीख मांगने आया था। फकीर ने व्यापारी से कहा- आपकी तबीयत ठीक नहीं हो रही है। इसलिए अगर आप एक बार मस्जिद में नमाज अदा कर लें तो आपकी तबीयत ठीक हो जाएगी। यही वजह है कि हिंदू व्यापारी उस फकीर की सलाह पर शुक्रवार को जुम्मा अलविदा के दिन मस्जिद में आया। जो कि बहुत गलत बात है।
इस तरह व्यापारी ने मांगी माफी
मस्जिद में नमाज अदा करने वाले व्यापारी ने मंदिर में हनुमान की मूर्ति के सामने कसम खाते हुए कहा- मुझसे जो गलती हुई है, वह मेरी आखिरी गलती है। मैं हनुमान बाबा को साक्षी मानकर कसम खाता हूं कि मैं हिंदू हूं और सिर्फ हिंदू धर्म की बात करूंगा। मैं कभी मस्जिद नहीं जाऊंगा और कभी किसी के बहकावे में आकर कुछ नहीं करूंगा।