India vs New Zealand: चैम्पियंस ट्रॉफी फ़ाइनल में भारत की जीत के लिए माँ विंध्यवासिनी धाम में हवन-पूजन
India vs New Zealand: श्रद्धालुओं ने माँ विंध्यवासिनी से टीम इंडिया की विजय की कामना करते हुए पूजा-अर्चना की...;
Mirzapur News Today India vs New Zealand ICC Champions Trophy Final 2025 Hawan Worship at Maa Vindhyavasini Dham
India vs New Zealand: मिर्जापुर के प्रसिद्ध माँ विंध्यवासिनी धाम में आज चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फ़ाइनल मुकाबले में भारत की जीत के लिए भक्तों ने विशेष हवन-पूजन किया। श्रद्धालुओं ने माँ विंध्यवासिनी से टीम इंडिया की विजय की कामना करते हुए पूजा-अर्चना की।
देश विदेश से आते है श्रद्धालु
देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु माँ के धाम में अपनी मनोकामनाएँ लेकर आते हैं और पूजन के माध्यम से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इसी परंपरा के तहत, क्रिकेट प्रेमियों और भक्तों ने फ़ाइनल मैच में भारत की जीत सुनिश्चित करने के लिए हवन कराया और माँ विंध्यवासिनी से आशीर्वाद मांगा।मंदिर परिसर में भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे, जिन्होंने माँ से प्रार्थना कर भारत के विजयी होने की कामना की। चैम्पियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है, और सभी को माँ विंध्यवासिनी के आशीर्वाद से टीम इंडिया की जीत की उम्मीद है।
पहले भी फैंस कर चुके है पूजा पाठ
मिर्जापुर जनपद में तुम इंडिया की जीत के लिए कल से ही पूजा पाठ चल रहा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा इसमें टीम इंडिया के विजई बनाने को लेकर शनिवार को नगर के कजरहवा पोखरा मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर पर विजय हवन का आयोजन किया गया सभी ने मिलकर भगवान से प्रार्थना की भारतीय टीम को फाइनल में विजय मिले. और वह विश्व चैंपियन बने. भारत को विजय श्री दिलाने के लिए फैंस ने विधिवत पूजा पाठ हवन करके हनुमान मंदिर में भारत की जीत के लिए कामना किया. इस कार्यक्रम का आयोजन के लिए विंध्याचल विंध्य धाम के पुजारी अनुपम महराज ने किया.