Mirzapur News: चोरी के आभूषण खरीदने वाला और चोर दोनों गिरफ्तार,क्या है आपरेशन त्रिनेत्र
Mirzapur News: पकड़ा गया आरोपी विंध्याचल कंतित निवासी वाहिद उर्फ कलिया है, जबकि चोरी का जेवर खरीदने वाला विकास सोनी कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज का रहने वाला है।;
Mirzapur News (Image From Social Media)
Mirzapur News: आपरेशन त्रिनेत्र के तहत कोतवाली कटरा व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी का खुलासा किया। गैंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 3 लाख के आभूषण को बरामद किया। पकड़ा गया आरोपी विंध्याचल कंतित निवासी वाहिद उर्फ कलिया है, जबकि चोरी का जेवर खरीदने वाला विकास सोनी कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज का रहने वाला है।
जानिए क्या है पूरा मामला
यूपी के मिर्जापुर जनपद के थाना कोतवाली कटरा में 16 मार्च को राजेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व0 अमर बहादुर सिंह ने गैर मौजूदगी में घर में घुसकर आलमारी में रखे आभूषण व नगद पैसा चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दिया था। जिसके आधार पर थाना मामला दर्ज किया गया। तहकीकात करते हुए कोतवाली कटरा व एसओजी सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना, साक्ष्य संकलन व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर शास्त्री पुल चिमनी पेट्रोल पम्प के पास से वाहिद उर्फ कलिया पुत्र वहीद अहमद एवं गहना खरीदने वाले विकास सोनी पुत्र स्व0 कृपाशंकर सोनी निवासी गणेशगंज को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी के करीब 3 लाख रूपये का आभूषण व चोरी में प्रयोग मोटर साइकिल बरामद किया गया ।कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेजा गया। चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
आरोपियों ने बताया कि हम लोगो द्वारा रेकी करके खाली घरो को टारगेट करते है । फिर रात के अंधेरे में घरों में चोरी से घुस कर आभुषण, कीमती सामान व नगदी आदि की चोरी करते है । चोरी किये गहनों/आभुषणों को बेचकर प्राप्त धन आपस में बाट लेते है । वाहिद उर्फ कलिया के खिलाफ विभिन्न थानों में 15 मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह थाना कोतवाली कटरा, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी एवं उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम के साथ शामिल रहे।